दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग मंत्री की अध्यक्षता में पुरस्कार समिति, शल्य चिकित्सा अनुदान एवं प्रचार-प्रसार हेतु अनुदान समिति की बैठक सम्पन्न
श्री राजभर ने विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा के उपरान्त दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
लखनऊ : प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री, श्री अनिल राजभर ने आज यहां विधान भवन स्थित कार्यालय कक्ष में राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु गठित पुरस्कार समिति, शल्य चिकित्सा अनुदान समिति एवं उ0प्र0 में दिव्यांगता निवारण, बचाव, उपचार एवं पुनर्वासन के लिए विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु अनुदान समिति की बैठक की। इन बैठकों में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा के उपरान्त मंत्री जी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आगामी 03 दिसम्बर को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली-2017 के अन्तर्गत निर्धारित विभिन्न प्रकार की 12 श्रेणियों में 30 पुरस्कार दिये जाने की व्यवस्था है। राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित करने की कार्यवाही के लिए निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार अन्तिम तिथि 25 अगस्त, 2021 निर्धारित की गयी थी। 20 सितम्बर, 2021 तक राज्य स्तरीय पुरस्कार-2021 हेतु 10 विभिन्न श्रेणियों में कुल 215 आवेदन प्राप्त हुए। इन श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी, स्वतः रोजगार दिव्यांग व्यक्ति, दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेण्ट अधिकारी या एजेन्सी, दिव्यांग व्यक्तियों के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति/संस्था, प्रेरणास्त्रोत, दिव्यांगजन का जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिए, दिव्यांगजन हेतु बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाला सर्वश्रेष्ठ जिला, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग व्यस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक/ बालिका हेतु, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी, दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के लिए, सर्वश्रेष्ठ ब्रेस प्रेस एवं दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट श्रेणियां शामिल हैं।
इसी प्रकार शल्य चिकित्सा अनुदान समिति की बैठक में शल्य चिकित्सा अनुदान हेतु बजट, कॉक्लियर इम्प्लाइन्ट/करेक्टिव सर्जरी हेतु पूर्व में जनपदों को मांग के अनुसार उपलब्ध करायी गयी धनराशि, कॉक्लियर इम्पलाण्ट/करेक्टिव सर्जरी हेतु जनपद स्तर से प्राप्त नवीन प्रस्ताव के अनुमोदन, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़, मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़, श्रीराम मूर्ति स्मारक इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेज बरेली के इम्पैनल्ड किये जाने हेतु अनुमोदन एवं 17 इम्पैनल्ड चिकित्सालयों को विवरण के सम्बंध में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
उ0प्र0 में दिव्यांगता निवारण, बचाव, उपचार एवं पुनर्वासन के लिए विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु गठित अनुदान समिति की बैठक में मंत्री जी ने सूचना विभाग के संचार माध्यम-पपेट शो, नुक्कड़ नाटक जैसी विधाओं तथा आकाशवाणी/एफ0एम0, जिंगल्स, दूरदर्शन के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर मुख्य सचिव, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, श्री हेमन्त राव सहित इन समितियों के सदस्य एवं विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।