30 हजार 600 रूपये नगद
5 हजार विदेशी मुद्रा चॉदी के आभूषण
1 अवैध पिस्टल, 2 जीवित कारतूस, 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 1 जीवित 1 खोखा कारतूस, आधार कार्ड, पासबुक व चोरी करने के उपकरण आदि बरामद
दिनांक 11.10.2021 को थाना चिनहट व गोमतीनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर विकल्प खण्ड रेलवे पटरी के पास बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी । पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में 02 अभियुक्त 1 शेख रूबेल उर्फ रबीउल 2 आलम उर्फ अल अमीन घायल हो गया , जिसे अन्य अभियुक्त 3 - रबीउल सहित गिरफ्तार किया गया । अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गये , जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 30 हजार 600 रूपये नगद , 05 हजार विदेशी मुद्रा ( बांग्लादेशी मुद्रा ) , चॉदी के आभूषण , 01 अवैध पिस्टल , 02 जीवित -7 कारतूस , 01 अवैध तमंचा 315 बोर 01 जीवित 01 खोखा कारतूस , आधार कार्ड , पासबुक व चोरी करने के उपकरण आदि बरामद हुये । घायलों का उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया । उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं , जो बांग्लादेश के निवासी हैं । गैंगलीडर द्वारा बताये गये शहर में अभियुक्त द्वारा पहुँचकर वहाँ पर रैकी कर लूट / चोरी आदि की घटनाए कारित करते हैं । जिसके सम्बन्ध में कमिश्नरेट लखनऊ , वाराणसी व जनपद कटनी म ० प्र ० थानों में डकैती , चोरी आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं , जिसके अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे । इस सम्बन्ध में थाना चिनहट पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त 1- शेख रूबेल उर्फ रबीउल निवासी सनकीभगा थाना मोर्लगंज जनपद खुलना बांग्लादेश | 2 आलम उर्फ अल - अमीन निवासी अमरागासिया थाना रेन्डा शोरन जनपद खुलना , बांग्लादेश । 3- रबीउल निवासी ग्राम कलिकाबरी थाना मोर्लगंज , बांग्लादेश | बरामदगी 1-30 हजार 600 रूपये नगद 2-05 हजार विदेशी मुद्रा ( बांग्लादेशी मुद्रा | 3- चॉदी के आभूषण । 4-01 अवैध पिस्टल , 02 जीवित कारतूस 5- 01 अवैध तमंचा 315 बोर , 01 जीवित 01 खोखा कारतूस 6- आधार कार्ड , पासबुक व चोरी करने के उपकरण आदि ।