संचारी रोग नियंत्रण में सभी विभाग निभाएं जिम्मेदारी-जिलाधिकारी
जागरुकता रैली के साथ संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान शुरू
जालौन, 19 अक्टूबर 2021 । संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान की जागरुकता रैली निकाली गई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिला अस्पताल परिसर से जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक महीने चलना है। संबंधित विभाग अपने दायित्व पूरी गंभीरता से अनुपालन करें। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।
नगर पालिकाध्यक्ष अनिल बहुगुणा ने साफ सफाई पर जोर देते हुए कहा कि कचरा निस्तारण में सभी लोग सहयोग करें। कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें। सफाई अभियान में पालिका की मदद करें। जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए शारीरिक और मानसिक स्वच्छता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पूरे माह विद्यालय स्तर पर स्वच्छता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण माह का आज मंगलवार से विधिवत शुभारंभ किया गया है। अब अभियान 17 नवंबर तक चलेगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। इसके अलावा शिक्षा विभाग, नगर निकाय विभाग, पंचायती राज विभाग, दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन, उद्यान विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जल निगम, सूचना विभाग समेत एक दर्जन विभागों को सहयोगी विभाग के रुप में शामिल किया गया है। सभी की जिम्मेदारियां तय कर दी गई है। रोजाना अभियान संबंधी अपडेट लिया जाएगा।नोडल अधिकारी डा. एसडी चौधरी ने बताया कि अभियान में 1250 टीमें लगाई गई है। हर टीम को एक दिन में बीस घरों में जाकर लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरुक करना है। हर टीम हर आठवे घर में जागरुकता संबंधी पोस्टर भी लगाएगी। प्रत्येक टीम को 200 घर का सर्वे करना है। उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान शुरु हो गया है। जिसमें टीमें घर घर जाकर बुखार, कोविड, टीबी, कुपोषण के शिकार रोगियों के बारे में जानकारी कर विभाग को अवगत कराएगी। साथ ही कोविड टीकाकरण के लिए भी प्रेरित करेंगी। दस्तक अभियान एक नवंबर तक चलेगा। जबकि संचारी रोग अभियान 17 नवंबर तक जारी रहेगा। जिला मलेरिया अधिकारी डा. जीएस स्वर्णकार ने बताया कि जिलाधिकारी और सीएमओ क मार्गदर्शन में विभागीय समन्वय बैठकें हो चुकी है और अभियान को लेकर टीमों को जागरुकता संबंधी सामग्री भी वितरित कर दी गई है। जागरुकता रैली में जिला अस्पताल के सीएमएस डा. अवनीश कुमार, डीटीओ डा. सुग्रीवबाबू, सीडीपीओ विमलेश आर्या के अलावा आशा, आंगनबाड़ी, नर्सिंग स्टाफ, एनसीसी कैडेट, पीसीआई संस्था के प्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल थे। रैली विभिन्न मार्गों से होकर वापस जिला अस्पताल आकर समाप्त हुई।