जालौन : समूह सखी फाइलेरिया की दवा के सेवन के लिए लोगों को करें जागरुक
समूह सखियों को दिया गया प्रशिक्षण
जालौन : ब्लाक डकोर के ग्राम विकास संस्थान बोहदपुरा में आजीविका मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे समूहों की सखियों को प्रशिक्षण दिया गया | प्रशिक्षण में जिले के रामपुरा, कदौरा, जालौन, कुठौंद ब्लाक से आई समूह सखियों को फाइलेरिया के प्रति जागरुक किया गया।
डिस्ट्रिस्ट रिसोर्स पर्सन सुदामा शरण ने कहा कि ग्रामस्तर पर संचालित हो रहे स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को जागरुक कर फाइलेरिया उन्मूलन में लोगों को दवा खिलाने के लिए प्रेरित करें। ब्लाक रिसोर्स पर्सन अर्चना ने कहा कि दवा सेवन में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। वह खुद भी दवा का सेवन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। दो साल से अधिक आयु के सभी लोगों को दवा खिलानी है, ध्यान रहे इसमें गर्भवती और गंभीर रुप से बीमार लोगों को दवा का सेवन नहीं कराना है । पीसीआई संस्था के जिला समन्वयक सुनील कुमार गुप्ता ने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जनपद जालौन में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सभी को दवा सेवन कार्यक्रम 22 नवंबर से सात दिसंबर तक होना प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया रोग से बचाव के लिए ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर (आशा- आंगनवाड़ी) घर- घर जाकर दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती व गंभीर रोग से ग्रसित लोगों को छोड़कर सभी को अपने सामने ही दवा (एलबेंडाजोल, डीईसी) का सेवन करएंगी । दवा खिलाते समय इस बात का ध्यान रखना है कि यह दवा खाना खाने बाद ही सभी को खानी है। उन्होंने सभी समूह सखियों से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाए जाने के लिए सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि आप सभी के नेतृत्व में स्वयं सहायता समूह ग्राम स्तर पर चल रहे हैं। उन समूह के सदस्यों को 22 नवंबर से प्रारंभ हो रहे कार्यक्रम के बारे में बताएं और उनको सहयोग के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही ग्राम भ्रमण के दौरान फाइलेरिया रोग से संबंधित वीडियो ग्रामवासियों को दिखाकर एवं कार्यक्रम के दौरान स्वयं दवा सेवन करते हुए लोगों को प्रेरित करें। बैठक के समापन के बाद उपस्थित समूहों सखियों को कार्यक्रम मेंसहयोग देने के लिए शपथ भी दिलाई गई।