जिला स्तरीय सम्मेलन में आशा कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान
जालौन : जनपदीय स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन राजकीय मेडिकल कालेज के आडीटोरियम हाल में किया गया। इसमें ब्लाकवार अच्छा काम करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। आशा कार्यकर्ताओं ने स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने कहा कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ के रुप में काम करती है। वह ही फील्ड में जाकर स्वास्थ्य योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ योजनाओं का लाभ देने का काम करती है। उन्होंने कहा कि उनके मानदेय संबंधी समस्या के बारे में शासन स्तर पर पहल करेंगे। विधायक गौरीशंकर वर्मा ने आशा कार्यकर्ताओं के काम की सराहना की। अध्यक्षता कर रही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि कोरोना काल में आशा कार्यकर्ताओं ने अपना काम पूरी जिम्मेदारी से किया है। आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जनमानस तक उपलब्ध कराए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा ने कहा कि आशा कार्यकर्ता अपना काम पूरी जिम्मेदारी से करें। विभागीय स्तर पर जो भी समस्याएं है, उनका जल्द निराकरण किया जाएगा।
सम्मेलन में मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. डी नाथ, जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डा. एके त्रिपाठी,जिला अस्पताल के सीएमएस डा. अवनीश बनौधा, डा. एसडी चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा.प्रेमप्रताप, एचईओ अरविंद सिंह मौजूद रहे। संचालन डा. अलका नायक व मुनीष शर्मा ने किया।
आयुष्मान डीपीसी डा. आशीष व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के डीपीसी अभिषेक मिश्रा, डीएमओ डा. जीएस स्वर्णकार, अरबन हेल्थ कोआर्डिनेटर संजीव कुमार, परिवार कल्याण विशेषज्ञ ज्ञान प्रकाश पांडेय ने अपने कार्यक्रम की जानकारी दी। जिला समुदाय कार्यक्रम प्रबंधक डा. धर्मेंद्र कुमार ने आभार व्यक्त किया।
इन आशा कार्यकर्ताओं और संगिनी का हुआ सम्मान
डकोर ब्लाक से आलिया (राहिया), सुनीता कहटा, पिंकी कमठा, नदीगांव ब्लाक से गीता चौहान महतबानी, कुसुम ऊमरी, ममता लोहई, कोंच ब्लाक से राजकुमारी शहपुरा, किरन दाड़ी, लाली पिंडारी, कदौरा ब्लाक से शकुंतला लोधीपुरा, रानी हिमनपुरा, उर्मिला कुसमरा, महेबा ब्लाक से शशिदेवी देवकली, विनीता सरसई, मंजू प्रजापति, भिटारी, रामपुरा ब्लाक से चित्ररेखा नरौल, सुनीता सुल्तानपुरा, सीमा छौना, माधौगढ़ ब्लाक से पुष्पा देवी पड़कुला, रामकुमारी अकबरपुरा, ममता देवी चाकी, जालौन ब्लाक से रीता देवी दहगुवा, सुनीता पहाड़पुरा, संध्या प्रतापपुरा, कुठौंद ब्लाक से केशन देवी ऊमरी मुस्तिकल, पुष्पा देवी पारेन, उर्मिला सुरावली को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जबकि आशा संगिनी के लिए रामपुरा ब्लाक की शांतिदेवी उदोतपुरा को प्रथम, कोंच ब्लाक से रजनी तिवारी सिकरी को द्वितीय, कदौरा ब्लाक की विनीता भुआ को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।