आजादी अमृत चाय पारंपरिक, इलायची, अदरक और मसाला फ्लेवर में लॉन्च की गई

आजादी अमृत चाय पारंपरिक, इलायची, अदरक और मसाला फ्लेवर में लॉन्च की गई

आज़ादी अमृत चाय संसद के टी-बोर्ड काउंटर, ट्राइफेड आउटलेट्स, उद्योग भवन और केंद्र सरकार के अन्य कार्यालयों में खुदरा बिक्री के लिए जल्द ही उपलब्ध होगी

भारी उद्योग मंत्रालय के तहत चाय क्षेत्र में एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम मेसर्स एंड्रयू यूल एंड कंपनी लिमिटेड भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए पारंपरिक, इलायची, अदरक और मसाला फ्लेवर में आजादी अमृत चाय की एक श्रृंखला लेकर आया है। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने शुक्रवार को आजादी अमृत चाय का शुभारंभ किया। यह जल्द ही खुदरा बिक्री के लिए 75 रुपये प्रति 100 ग्राम पैक के शुरुआती मूल्य पर संसद के टी बोर्ड काउंटर, ट्राइफेड आउटलेट, उद्योग भवन और केंद्र सरकार के अन्य कार्यालयों में उपलब्ध होगी।

158 साल पुरानी कंपनी मेसर्स एंड्रयू यूल एंड कंपनी लिमिटेड के पास असम और पश्चिम बंगाल में फैले 15 चाय बागान हैं, जिनमें करीब 14000 कर्मचारी हैं। इसके सभी उद्यान 100 वर्ष से अधिक पुराने हैं, जो 110 लाख किलोग्राम उच्च गुणवत्ता, सीटीसी, पारंपरिक, हरी और सफेद चाय का उत्पादन करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS