खेलकूद का मैदान लापता, बच्चे युवा व्यायाम करने को सड़कों पर लगा रहे हैं दौड
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर, जालौन। खेल का मैदान लापता हो जाने से बच्चे किशोर युवक अपनी जान जोखिम में डाल अति व्यस्त सड़कों पर दौडकर अथवा व्यायाम कर किसी तरह भविष्य की तैयारियों में जुटे हैं ।
ग्राम पंचायत जगम्मनपुर विकासखंड रामपुरा की सबसे बड़ी पंचायत है , यहां अन्य गांव की तुलना में किशोर एवं युवक भी कई गुना अधिक हैं , अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने एवं भविष्य की चिंता के प्रति सजग बच्चे युवा प्रति सुबह 4 बजे से 7 बजे तक एवं प्रति शाम 5 बजे से 7 बजे तक जगम्मनपुर रामपुरा रोड, जगम्मनपुर हुसेपुरा उदोतपुरा रोड, जगम्मनपुर से बहादुरपुर रोड, जगम्मनपुर से कन्जौसा इटावा, भिटौरा ,शिवगंज औरैया रोड पर दौड़ते अथवा व्यायाम करते नजर आते हैं कुछ अधेड एवं बृद्ध हाथ में छड़ी लिए विभिन्न सड़कों पर टहलते नजर आते हैं । सड़कों पर इस तरह बच्चों किशोरों का दौड़ना संकट युक्त है क्योंकि आए दिन इन सडकों में दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिसमें अनेक लोग काल कलवित हो चुके हैं अथवा विकलांग हो चुके हैं। इस संदर्भ में सड़कों पर दौड़ते युवकों से पूछने पर उन्होंने बताया कि जगम्मनपुर में खेलकूद का मैदान न होने के कारण हम लोगों और सड़कों पर दौड़ना एवं व्यायाम करना पड़ता है। जानकारी करने पर पता चला कि ग्राम पंचायत जगम्मनपुर में खाता संख्या 00382 एवं खसरा संख्या 231 में 0.283 हेक्टेयर अर्थात् पौने दो बीघा (0.7085 एकड़) खेल का मैदान आरक्षित है जिसमें बहुत अच्छी व्यायामशाला का निर्माण हो सकता है लेकिन पूर्व में जिम्मेदार रहे लोगों की लापरवाही के कारण यह खेल का मैदान लापता हो गया है । युवक मंडल मंगल दल के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने बताया कि इस संदर्भ में दो बार उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार माधौगढ़ से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक इस मैदान को खोजकर खेलकूद के लिए आरक्षित नहीं किया गया। ग्राम प्रधान प्रज्ञादीप गौतम ने बताया अभी तक मुझे खेल के मैदान की जानकारी नहीं थी अब ज्ञात हुआ है शीघ्र ही अधिकारियों से संपर्क कर उक्त मैदान की खोज कराई जाएगी, यदि उस पर अतिक्रमण है तो तत्काल हटाया जाएगा एवं उसकी बाउन्ड्री करवाकर गांव के युवकों एवं बच्चों को खेलकूद के लिए सौंप दिया जाएगा।