केन्द्रीय मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने ताप विद्युत संयंत्रों को 22 लाख टन कोयले की रिकॉर्ड आपूर्ति के लिए कोयला कंपनियों की सराहना की
केन्द्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने गुरुवार, 28 अक्टूबर, 2021 को ताप विद्युत संयंत्रों को 22 लाख टन कोयले भेजने का लक्ष्य हासिल करने की कोयला मंत्रालय की उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
अपने एक ट्वीट में, केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ताप विद्युत संयंत्रों को भेजी गई उपरोक्त मात्रा में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का योगदान 18 लाख टन कोयले का रहा है। इस उपलब्धि के लिए सभी कोयला कंपनियों को बधाई देते हुए श्री जोशी ने इन कंपनियों से कोयले के उत्पादन और उठाव में बढ़ोतरी लाने का आग्रह किया।