मुख्यमंत्री योगी ने केंद्र सरकार द्वारा यूपी को एक मेडिकल डिवाइस पार्क स्वीकृत किये जाने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार द्वारा यूपी को एक मेडिकल डिवाइस पार्क स्वीकृत किये जाने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया

यह पार्क प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को तेजी से आगे बढ़ाएगा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मेडिकल डिवाइस पार्क प्रधानमंत्री जी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को मूर्त रूप प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान करेगा

जनपद गौतमबुद्धनगर में 350 एकड़ भूमि में स्थापित होगा यह पार्क मेडिकल डिवाइस पार्क में लगभग 15 हजार करोड़ रु0 का निवेश संभावित, पार्क की स्थापना से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने केंद्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को एक मेडिकल डिवाइस पार्क स्वीकृत किये जाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह मेडिकल डिवाइस पार्क प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को तेजी से आगे बढ़ाएगा। यह पार्क प्रधानमंत्री जी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को मूर्त रूप प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान करेगा।

यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जनपद गौतमबुद्धनगर के यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण में 350 एकड़ भूमि में यह मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित किया जाएगा। इस पार्क में लगभग 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश संभावित है। इस मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS