उपजा जालौन इकाई के निर्वाचन हेतु प्रदेश नेतृत्व ने वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया
उरई : यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा जालौन जिला इकाई के निर्वाचन हेतु प्रदेश नेतृत्व ने जनपद जालौन के वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है उनकी देखरेख में ही जिला उपजा इकाई के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे यह जानकारी उपजा के प्रदेश मंत्री अरविंद द्विवेदी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
श्री द्विवेदी ने बताया कि जिला उपजा के निर्वाचन हेतु जनपद की सभी पांचों तहसीलों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा सदस्यता अभियान पूर्ण होने के पश्चात उपजा के संरक्षक एवं वयोवृद्ध वरिष्ठ पत्रकार अयोध्या प्रसाद गुप्त कुमुद की अध्यक्षता में एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है इस कमेटी में उपजा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक अग्निहोत्री और चुनाव पर्यवेक्षक अनिल शर्मा को रखा गया है जो सदस्यता संबंधी सभी निर्णय लेंगे इसके उपरांत जिला जालौन की इकाई के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।