प्रदेश सरकार की प्रभावी रणनीति का परिणाम है कि राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रित स्थिति में : मुख्यमंत्री योगी


प्रदेश सरकार की प्रभावी रणनीति का परिणाम है कि राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रित स्थिति में: मुख्यमंत्री
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के प्रभावी नियंत्रण के पश्चात जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा
जनपद अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बलिया, बांदा, बहराइच, बिजनौर, फर्रूखाबाद, गाजीपुर, गोण्डा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, संतकबीर नगर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज नहीं
पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 2,17,730 कोरोना टेस्ट किए गए, अब तक 07 करोड़ 77 लाख 98 हजार 860 कोविड टेस्ट सम्पन्न
राज्य में गत दिवस तक 10 करोड़ 02 लाख 89 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी
डेंगू व अन्य वायरल बीमारियों के सम्बन्ध में प्रदेशव्यापी सर्विलान्स कार्यक्रम को और प्रभावी बनाए जाने के निर्देश
बुखार व संक्रमण के अन्य लक्षणों के संदिग्ध मरीजों की पहचान कर, उन्हें उचित परामर्श दिया जाए, अस्पतालों में बेड एवं दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखी जाए
17 अक्टूबर से 16 नवम्बर, 2021 तक प्रदेशव्यापी संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जाएगा
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी नेे ग्राम स्वराज की जो संकल्पना की थी, उसे वर्तमान सरकार साकार रूप देने का कार्य कर रही
गांधी जयन्ती के अवसर पर ग्राम पंचायतों की विशेष बैठकें आयोजित की जाएं, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन पर चर्चा की जाए, गांवों को आत्मनिर्भर बनाए जाने के सम्बन्ध में सार्थक विमर्श किया जाए
बाढ़ प्रभावित जनपदों में कृषि व राजस्व विभाग संयुक्त रूप से कृषि फसलों की क्षति का आकलन करें और उन्हें नियमानुसार क्षतिपूर्ति देने की व्यवस्था करें

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्रभावी रणनीति का परिणाम है कि राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के प्रभावी नियंत्रण के पश्चात जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। उन्होंने कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 12 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 176 है। जनपद अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बलिया, बांदा, बहराइच, बिजनौर, फर्रूखाबाद, गाजीपुर, गोण्डा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, संतकबीर नगर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज नहीं है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.7 प्रतिशत है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 2,17,730 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 07 करोड़ 77 लाख 98 हजार 860 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री जी ने कोविड वैक्सीनेशन कार्य को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव में कोविड टीकाकरण एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच है। बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया तीव्र गति से चल रही है। राज्य में गत दिवस तक 10 करोड़ 02 लाख 89 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। यह किसी भी प्रदेश में किया गया सर्वाधिक टीकाकरण है।

मुख्यमंत्री जी ने डेंगू व अन्य वायरल बीमारियों के सम्बन्ध में प्रदेशव्यापी सर्विलान्स कार्यक्रम को और प्रभावी बनाए जाने के निर्देश दिये। बुखार व संक्रमण के अन्य लक्षणों के संदिग्ध मरीजों की पहचान कर, उन्हें उचित परामर्श दिया जाए। अस्पतालों में बेड एवं दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनायी रखी जाए। मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि 17 अक्टूबर से 16 नवम्बर, 2021 तक प्रदेशव्यापी संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जाएगा। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस दौरान आमजन को संचारी रोग के सम्बन्ध में जागरूक किया जाए।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी नेे ग्राम स्वराज की जो संकल्पना की थी उसे वर्तमान सरकार साकार रूप देने का कार्य कर रही है। इसके दृष्टिगत सम्पूर्ण प्रदेश में गांधी जयन्ती के अवसर पर ग्राम पंचायतों की विशेष बैठकें आयोजित की जाएं, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन पर चर्चा की जाए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर गांवों को आत्म निर्भर बनाए जाने के सम्बन्ध में भी सार्थक विमर्श किया जाए।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित जनपदों में कृषि व राजस्व विभाग संयुक्त रूप से कृषि फसलों की क्षति का आकलन करें और उन्हें नियमानुसार क्षतिपूर्ति देने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि बाढ़/अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को तत्काल राशन तथा अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध करायी जाए।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS