प्रधानमंत्री मोदी 25 सितंबर को ‘ग्लोबल सिटीजन लाइव’ कार्यक्रम को वीडियो के माध्यम से संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर, 2021 की शाम को ‘ग्लोबल सिटीजन लाइव’ कार्यक्रम को वीडियो के माध्यम से संबोधित करेंगे।
‘ग्लोबल सिटीजन’ एक वैश्विक संगठन है, जो गरीबी को खत्म करने की दिशा में काम कर रहा है। ‘ग्लोबल सिटीजन लाइव’ एक 24 घंटे का कार्यक्रम है, जो 25 और 26 सितंबर को होगा और इसमें मुंबई, न्यूयॉर्क, पेरिस, रियो डि जेनेरो, सिडनी, लॉस एंजेलिस, लागोस और सियोल सहित प्रमुख शहरों में सजीव कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों का 120 देशों और कई सोशल मीडिया चैनलों पर प्रसारण किया जाएगा।