अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित
जालौन : जिले में 1 सितम्बर से 7 सितंबर तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत “सुरक्षित जननी विकसित धरनी” साप्ताहिक पखवाड़ा घर-घर जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए पात्र महिलाओं से फॉर्म भरवाए।
योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना साप्ताहिक पखवाड़े का मूल औचित्य शासन द्वारा संचालित योजना को जनमानस तक पहुंचाना एवं पात्र महिलाओं को योजना से लाभान्वित कराना है l
इसी क्रम में आशा वर्कर एवं आगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा जनपद में डोर-टू-डोर अभियान चलाया गया है, जिसमें ब्लॉक स्तर से प्राप्त आवेदनों में डकोर ब्लाक में 121, छिरिया (जालौन ब्लाक) -135, कदौरा ब्लाक में 189, कोंच ब्लाक में 39, कुठौंद ब्लाक में 93, माधौगढ़ ब्लाक में 95, महेबा ब्लाक में 58, नदीगांव ब्लाक में 118, रामपुरा ब्लाक में 77, जालौन नगरीय क्षेत्र में 58, कोंच नगरीय क्षेत्र में 23, उरई नगरीय क्षेत्र में 58 आवेदन स्वीकृत किए गए। l
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं योजना के नोडल अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे विशेष पखवाड़ा कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाली आशा, एएनएम, संगिनी एवं अन्य सहयोगी स्टाफ को पखवाड़ा समापन कार्यक्रम आयोजित कर प्रशस्ति पत्र दिया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि 8 सितंबर 2021 को जनपद के समस्त चिकित्सा इकाइयों पर चिकित्सा अधिकारियों द्वारा प्रमाणपत्रों का वितरण किया जाएगा।