पहली अक्टूबर से चलेगा आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान
सभी अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार का बनेगा निशुल्क आयुष्मान कार्ड
जालौन : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंत्योदय राशनकार्ड परिवारों को भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए 1 अक्टूबर से अभियान चलेगा। बता दें कि योजना में जिले में105042 लाभार्थी परिवारों में सवा पांच लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं जिसमें से अब तक एक लाख 32 हजार आयुष्मानकार्ड लाभार्थियों को निर्गत किए जा चुके हैं। जिले में कुल 301367 राशनकार्ड धारक परिवार हैं, जिसमे से 37749 अंत्योदय कार्डधारक हैं। इन 37739 कार्डधारकों में 123701 लाभार्थी हैं। अब इन सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा।
यह जानकारी देते जनपद में योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ आशीष कुमार झा ने बताया कि जनपद के समस्त अंत्योदय कार्ड धारक व उनके परिवार के सभी सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। शहरी क्षेत्र में कुल 5563 अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवारों में 17480 लाभार्थी सम्मिलित हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 32186 अंत्योदय राशनकार्ड परिवारों में 106221 लाभार्थी सम्मिलित हैं।
नगरीय क्षेत्र के जालौन नगर पालिका में 564, जबकि कदौरा नगर पंचायत में 313, कालपी नगर पालिका में 611, कोंच नगर पालिका में 1182, कोटरा नगर पंचायत में 193, माधौगढ़ नगर पंचायत में 95, नदीगांव नगर पंचायत में 101, उरई नगर पालिका में 2114, रामपुरा नगर पंचायत में 246, ऊमरी नगर पंचायत में 145 अंत्योदय राशनकार्ड धारक लाभार्थी परिवार हैं। इन लोगों का अब आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में कुल 32186 अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार हैं जिनमें 106221 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनना है।
इसमें डकोर विकासखंड में 6033 अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार में 19189 लाभार्थी, कदौरा विकासखंड में 4362 अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार में 14982, जालौन विकासखंड में 5016 अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार में 15400, डकोर विकासखंड में 6033 अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार में 19189, कोंच विकासखंड में 2047 अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार में 7006, कुठौंद विकासखंड में 4729 अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार में 15122, माधौगढ़ विकासखंड में 2389 अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार में 8374, महेवा विकासखंड में 2149 अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार में 7180, नदीगांव विकासखंड में 2995 अंत्योदय राशन कार्डधारक परिवार में 10458, रामपुरा विकासखंड में 2466 अंत्योदय राशनकार्ड धारक परिवार में 8510 लाभार्थी हैं, जिनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है।
अंत्योदय कार्ड धारकों का कहां बनेगा नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड
जनपद के राजकीय मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, जिला महिला चिकित्सालय, और समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच, कालपी, कदौरा, नदीगांव, रामपुरा, जालौन और माधौगढ़। इसके अलावा समस्त जनसेवा केंद्र अथवा कॉमन सर्विस सेंटर पर आयुष्मान कार्ड अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों के प्रत्येक सदस्य का निशुल्क बनाया जाएगा।
क्या दस्तावेज ले जाने होंगे अपने साथ
केवल अंत्योदय राशनकार्ड और आधार कार्ड के साथ प्रत्येक सदस्य को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए उपरोक्त केंद्रों पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
जिला अस्पताल में अंत्योदय राशन कार्डधारक लाभार्थियों का आयुष्मान भारत योजना की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम।