जालौन : वृद्धाश्रम में मानसिक स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जालौन : वृद्धाश्रम में मानसिक स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

45 बुजुर्गों में 7 अल्जाइमर से ग्रस्त आयोजन

मानसिक स्वास्थ्य इकाई की टीम ने वृद्धाश्रम में लगाया शिविर

जनपद का युवा भी आ रहा अल्जाइमर की चपेट में

जालौन : विश्व अल्जाइमर दिवस पर उरई के राठ रोड स्थित वृद्धा आश्रम में मानसिक स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 45 बुजुर्गों की जांच की, जिसमें सात बुजुर्ग मानसिक बीमारी से ग्रस्ति पाए गए।

जिला पुरुष चिकित्सालय के मानसिक स्वास्थ्य इकाई में तैनात मनोचिकित्सक डॉ तारा शहजानंद ने अल्जाइमर रोग के बारे में जानकारी देते हुये  बताया कि अल्जाइमर रोग ज्यादातर बुजुर्ग में होता है। जिसमें धीरे-धीरे व्यक्ति की याददाश्त और सोचने समझने की शक्ति कम हो जाती है लेकिन अब देखा जा रहा है कि युवा भी इस रोग की चपेट में आ रहे हैं। अल्जाइमर का खतरा मस्तिष्क में प्रोटीन की संरचना में असंतुलन होने के कारण बढ़ रहा है। 

यह रोग मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी है जिसमें व्यक्ति अपनी याददाश्त खो देता है। संतुलित आहार न लेने व नशा करने से ज्यादा हो रहा है। उन्होंने बताया कि अल्जाइमर रोग को लक्षणों के आधार पर पहचाना जा सकता है। जैसे रोगी का छोटी छोटी बातें भूल जाना ,फोन नंबर भूल जाना ,घर का पता भूल जाना, अपना नाम भूल जाना ,हाथ पैर में कंपन ,डर लगना प्रमुख है। इन लक्षणों को गंभीरता से लेना चाहिए एवं  मनोचिकित्सक को दिखाना चाहिए। 

उन्होंने बताया कि संतुलित आहार एवं नियमित व्यायाम, जीवन शैली में बदलाव करके इस बीमारी को मात दी जा सकती है। मानसिक स्वास्थ्य की टीम द्वारा 45 वृद्धजनों का ब्लडप्रेशर की जाँच कर  स्क्रीनिंग की गई जिसमे 7 बुजुर्ग चिंता, नींद न आने की बीमारी से से ग्रस्त मिले।

 जिन्हें परीक्षण कर उपचार प्रदान किया गया। साथ ही पंपलेट्स बांटकर बताया गया कि किसी भी प्रकार की मानसिक स्वास्थ्य समस्या होने पर मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर- 8738830715 पर संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान वृद्धा आश्रम के प्रबंधक रमेश भदौरिया,क्लीनिकल साइकोलाजिस्ट अर्चना विश्वास, दिनेश सिंह, आकांक्षा देवी, महेश कुमार एवं वृद्धा आश्रम का स्टाफ उपस्थित रहा।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS