जालौन : नम आँखों से हुई एसआई दिलीप बर्मा की विदाई

जालौन : नम आँखों से हुई एसआई दिलीप बर्मा की विदाई

रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी

जगम्मनपुर, जालौन : रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर चौकी पर तैनात रहे उप निरीक्षक दिलीप बर्मा के स्थानान्तरण पर क्षेत्रीय ग्राम वासियो ने नम आंखों से की भावभीनी विदाई की ।

पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने हेतु अनेक निरीक्षक , उप निरीक्षको के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है जिसमें उप निरीक्षक दिलीप बर्मा को जगम्मनपुर चौकी से चुर्खी थाना भेजा गया है । आज जगम्मनपुर चौकी पर दिलीप बर्मा एसआई का विदाई समारोह किया गया । सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया  तथा सभी लोगो ने उनके बेहतरीन कार्यकाल को स्मरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा माल्यार्पण कर व मिठाई खिला चौकी स्टाफ व क्षेत्र की जनता ने भावभीनी विदाई की,

 इस अवसर पर जगम्मनपुर चौकी स्टाफ मुख्य आरक्षी संतकिशोर शुक्ल, कॉन्स्टेबल सुधीर चौहान, कॉन्स्टेबल शैलेन्द्र राठौर, कॉन्स्टेबल अभिषेक पाल व पत्रकार विजय द्विवेदी , डॉ आर के मिश्रा , अमन अवस्थी, अंकित याज्ञिक , प्रज्ञादीप गौतम (दीपू) ग्राम प्रधान जगम्मनपुर, मनोज चौरसिया , हरेंद्र सिंह चंदेल आमिर खान ,मुस्तकीम, योगेश शाक्यवार , मुकेश निषाद मढेपुरा सहित लगभग दो दर्जन क्षेत्रीय संभ्रांत लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS