जिले में जालौन सीएचसी में ‘मन चेतना दिवस’ की शुरुआत
मानसिक रूप से परेशान मरीजों का परीक्षण कर दिया गया परामर्श, पंपलेट्स भी बांटेजालौन : राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अब प्रत्येक गुरुवार कोजनपद के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ‘मन चेतना दिवस’ मनाया जाएगा। इस दिन मनोरोग चिकित्सक अस्पताल में मानसिक रोगों से ग्रसित मरीजों की जांचकर उन्हें उचित परामर्श देंगे। इसकी शुरुआत गुरुवार को सीएचसी जालौन से की गई।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न मानसिक अवस्था के मरीजों में आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक लगाना है। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद के प्रांतीय चिकित्सा संवर्ग के चिकित्सकों को मानसिक रोगियों के इलाज के लिए प्रशिक्षित किया गया है। निकट भविष्य में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और ब्लाक स्तर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी मन चेतना दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। फिलहाल प्रथम चरण मेंजनपद के जालौन सीएचसी को इस कार्यक्रम के लिए चुना गया है।
जहां प्रत्येक गुरुवार को इस कार्यक्रम का आयोजन होगा और मनोरोग में प्रशिक्षणप्राप्त डॉक्टर द्धारा उन्हें परामर्श और दवाएं दी जायेगी मानसिक रोगों को लेकरव्याप्त भ्रांतियों को दूर किया जाएगा। गुरुवार को जालौन सीएचसी में चिकित्सा अधीक्षक डा. मुकेश कुमार व डा. राजीव दुबे ने करीब 28 मरीजों की जांच की। अधिकांश मरीजों को नींद न आने, याददाश्तकम होने की शिकायत की। मरीजों को पंपलेट्स भी बांटे गए।जिला अस्पताल के साइकेट्रिक सोशल वर्कर दिनेश सिंह ने बताया किआत्महत्या की प्रवृत्ति काफी बढ़ी है। इस पर रोक लगाने को लेकर मन चेतना दिवस कीशुरुआत हुई है।
जल्द ही जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीमें मानसिक रोगों से ग्रसित मरीजों की काउंसिलिंग कर उन्हें उचित परामर्श और दवाएं देंगी। उन्होंने बताया कि मानसिक रोगों को लेकर तमाम तरह की भ्रांतियां भी हैं, जिन्हें दूर करना बहुत आवश्यक है। अक्सर लोग मानसिक रोग से ग्रसित होते हैं मगर इलाज करा ने में संकोच करते हैं। मानसिक रोगों के कई प्रकार हैं और समय से उपचार कराया जाए तोइसे दूर किया जा सकता है। किसी किस्म की मानसिक समस्या होने पर जनपद की मानसिकस्वास्थ हेल्प लाइन नंबर - 8738830715 पर संपर्क किया जा सकता है।