जालौन : मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला रविवार को जांच, इलाज, दवा के साथ आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला रविवार कोजांच, इलाज, दवा के साथ आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे 

जालौन : मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। 19 सितंबर से दोबारा शुरू होने वाले इस मेले में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। इसमें जांच से लेकर उपचार, दवा और पैथोलाजी जांच की भी सुविधा मिलेगी। यही नहीं मेले में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के गोल्डनकार्ड भी बनाए जाएंगे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि जिले में 30 ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और नगरीय क्षेत्र के छह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों समेत कुल 36 स्थानों पर मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। मेले में डाक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टैक्नीशियन, नर्स की डयूटी लगाई जा रही है। मेले का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों से कराने की योजना है। उन्होंने बताया कि सोमई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित होने वाले मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन करेंगी। अन्य स्थानों पर भी जनप्रतिनिधि उद्घाटन करेंगे।मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के नोडल अधिकारी व एसीएमओ डा. एसडी चौधरी का कहना है कि शासन के निर्देश पर 16 अप्रैल से कोरोना के संक्रमण बढ़ने के कारण मेले का आयोजन अस्थाई रुप से स्थगित कर दिया गया था। अब दोबारा शासन के निर्देश पर नए सिरे से 19 सितंबर से हर रविवार को स्वास्थ्य मेलेका आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी संबंधित स्टाफ के लिए ड्यूटी चार्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि मेले में मरीजों को इलाज के साथ बीमारियों से बचाव के लिए जागरुक भी किया जाएगा। इसमें विशेष रुप से मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, बुखार की रोकथाम के बारे में जागरुक किया जाएगा। साथ ही लोगों की जांच और टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा। एंबुलेंस से रेफर की भी मिलेगी सुविधा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मेले में यदि कोई गंभीर मरीज आता है और उसे रेफर की आवश्यकता है तो तत्काल उसे 108 या 102 सरकारी एंबुलेंस सेवा की मदद से उच्च स्तर की स्वास्थ्य इकाइयों पर रेफर किया जाएगा। इसके लिए एंबुलेंस सेवा के प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह एंबुलेंस तत्काल उपलब्ध कराए। उन्होंने बताया कि गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज को चिह्नित कर उसे बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS