भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना होने देंगे : राघवेंद्र
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर, जालौन : तंगी के कारण काफी समय से बीमार चल रहे चौकीदार का इलाज नहीं हो पाने से असमय मृत्यु हो जाने पर जिला पंचायत सदस्य ने गहरा दुःख व्यक्त कर भविष्य में इस प्रकार की घटना न होने देने का संकल्प लिया।
बताया गया है कि कुठौन्द थाना अंतर्गत ग्राम चंदावली में लल्ला चौकीदार पुत्र श्री सेवाराम की कल आर्थिक तंगी के कारण समय पर इलाज ना लेना ले पाने की वजह से मृत्यु हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य जगम्मनपुर राघवेंद्र पांडे,चंदावली ग्राम प्रधान बालक राम प्रजापति, चौकी इंचार्ज कंझारी (बहादुरपुर) सर्वेश कुमार यादव ने मृतक चौकीदार के परिवार को सांत्वना एवं आर्थिक मदद की तथा परिवार के साथ हर मोर्चे पर साथ देने की भी बात कही साथ ही समय से अवगत न होने के कारण सहायता न कर पाने व चौकीदार का समय से उपचार न हो पाने पर गहरा दुःख व्यक्त किया। जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र पांडे एवं चौकी इंचार्ज कंझारी सर्वेश यादव ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उप निरीक्षक सर्वेश यादव ने पुलिस बल के साथ अपने साथी चौकीदार को कंधे पर ले जाकर अंतिम यात्रा के लिए विदा किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र पांडे ने मृतक चौकीदार के घरवालों को सांत्वना दी व शासन और प्रशासन से मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया है व अपनी ओर से यथासंभव मदद करने का वचन देकर संकल्प लिया कि भविष्य में आर्थिक तंगी से किसी भी गरीब की इलाज ना हो पाने के कारण मृत्यु नहीं होने दी जाएगी।