जालौन : पिपरमेंट की अवशिष्ट पराली से मुख्य सड़क मार्ग अवरुद्ध
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर, जालौन : पिपरमेंट प्लांट संचालक ने पिपरमेंट की अवशिष्ट पराली मुख्य सड़क के मध्य डालकर मार्ग अवरुद्ध कर रखा है ।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर हुसेपुरा (जागीर) से बहादुरपुर मार्ग पर 2 किलोमीटर दूर चंदावली संपर्क मार्ग के पास पिपरमेंट पिराई का प्लांट स्थापित है, यहां प्रतिबर्ष सैकड़ों ट्राली हरी परफॉर्मेंट फसल की पिराई करके पिपरमेंट का तेल निकाला जाता है । तेल निकालने के बाद जो अवशिष्ट पराली बचती है उसे वहीं डालकर मुख्य सड़क को कचरा के ढेर से ढक दिया जाता है, वर्तमान में भी उक्त प्लांट के पास सैकड़ों ट्राली पिपरमेंट का अवशिष्ट कचरा मुख्य सड़क पर ढेर में एकत्रित है जिससे 3.75 मीटर चौड़ी प्रधानमंत्री सड़क का लगभग 3 मीटर हिस्सा कचरे के ढेर से आच्छादित है, आश्चर्य तो यह है की बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान अनेक स्थानीय कर्मचारी अधिकारी इस मुख्य सड़क मार्ग से गुजरे लेकिन उन्होंने इस कचरे के ढेर से अवरुद्ध सड़क पर ध्यान ही नहीं दिया।