मंडलायुक्त ने किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण
बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य व भोजन के पुख्ता इंतजाम के निर्देश
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर, जालौन : मंडलायुक्त झांसी ने बाढ़ प्रभावित पंचनद क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों के जीवन , स्वास्थ्य व भोजन की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया ।
आज शुक्रवार को मंडलायुक्त झांसी अजय शंकर पांडे एवं पुलिस महानिरीक्षक झांसी जोगेन्दर सिंह ने जनपद जालौन अंतर्गत पंचनद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर तबाही का खौफनाक मंजर देख चिंता व्यक्त की l मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित सभी गांव में खाद्य सामग्री के साथ साथ पका हुआ भोजन भी वितरित कराया जाए एवं मानव स्वास्थ्य के साथ पशुधन के जीवन की भी सुरक्षा की जाए, इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित कर सभी विषयों पर मानिटरिंग की जाए एवं तय किया जाए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में राजस्व विभाग अथवा पंचायत विभाग का एक कर्मचारी नियुक्त कर स्थानीय स्तर पर समस्याओं का निस्तारण हो, बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य की चिंता पर मंडलायुक्त ने कहा कि अपर जिला चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में स्वास्थ्य टीमों का गठन कर प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए यदि किसी को गंभीर बीमारी है तो तत्काल चिकित्सालय भेजने का प्रबंध किया जाए l बाढ़ से बचाव हेतु लगायी नहीं एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीमों को और अधिक सक्रिय कर प्रत्येक पीड़ित की मदद के लिए कहां जाए l इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रवि कुमार , मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव , क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन परगना अधिकारी शालिग्राम , क्षेत्राधिकारी माधवगढ़ , तहसीलदार प्रेम नारायण , खंड विकास अधिकारी रामपुरा सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे l