अपर जिलाधिकारी ने पंचनद में बाढ़ वाले इलाके का किया निरीक्षण
रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर, जालौन : अपर जिलाधिकारी पूनम निगम ने पंचनद संगम पर पहुंच कर बाढ़ वाले इलाके का निरीक्षण करके भविष्य में बाढ से उत्पन्न होने वाले खतरों एवं उससे निपटने के विषय पर चर्चा की ।
माधौगढ़ तहसील अंतर्गत पांच नदियों के संगम वाले स्थल पंचनद पर आज अपर जिलाधिकारी पूनम निगम ने पहुंचकर बाढ़ का जायजा लिया तथा गत बर्षों की बाढ़ एवं भविष्य में बाढ़ से उत्पन्न होने वाले खतरों से निपटने के बिषय पर चर्चा की ।
इस अवसर पर परगना अधिकारी शालिगराम, तहसीलदार प्रेम नारायण प्रजापत, राजस्व निरीक्षक शिवम राठौर व मुलायम सिंह एवं ओम नारायण लेखपाल मौजूद रहे।