कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित पुरुस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार

कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित पुरुस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार Kotwali Auraiya police arrested the accused declared as the desired reward in the gangster act Hindi news

थाना कोतवाली औरैया पुलिस ने रु0 10.000 के पुरुस्कार घोषित वांछित अभियुक्त पुष्पेन्द्र उर्फ नीरज सम्बन्धित मु0अ0स0 224/2021 धारा 3 ( 1 ) गैगस्टर एक्ट भादवि थाना कोतवाली औरैया को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की । 

पुलिस अधीक्षक औरया श्रीमती अपर्णा गौतम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली औरैया पुलिस ने क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ यादव के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली औरैया संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0 स0 224/2021 धारा 3 (1) गैगस्टर एक्ट से सम्बन्धित रु0 10,000 के पुरूष्कार घोषित अपराधी / वाँछित अभियुक्त पुष्पेन्द्र उर्फ नीरज पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्राम दुरौली थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक दिबियापुर द्वारा सम्पादित की जा रही है । 

दौराने गश्त मुखविर ने आकर सूचना दी की कोतवाली औरैया में पंजीकृत गैगस्टर एक्ट का मुल्जिम इण्डियन ऑयल तिराहे पर कही जाने की फिराक में खड़ा है इस सूचना पर दिनांक 11.07.2021 को उ0नि0 सुधीर सिंह उ0नि0 कालीचरन सिंह का0 72 गौरव कुमार का0 1375 योगेश वैश्ला द्वारा इण्डियन ऑयल तिराहे से समय करीब 10.40 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया गया । 

अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास व दविशे जी जा रहे थी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये अपने आप को छिपाये घूम रहा था । जिस पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 10,000 ( दस हजार रूपये ) का पुरूष्कार घोषित था । 

गिरफ्तार करने वाली टीम 1. उ0नि0 सुधीर भारद्वाज थाना कोतवाली औरय, 2. उ0नि0 कालीचरन सिंह थाना कोतवाली औरया, 3. का0 72 गौरव कुमार, 4. का0 1375 योगेश 



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS