झाँसी: विस्फोटक पदार्थों का निर्माण, संग्रह एवं बिक्री की साजिश के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

झाँसी: विस्फोटक पदार्थों का निर्माण, संग्रह एवं बिक्री की साजिश के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार  Jhansi: Wanted accused arrested in the charge of conspiracy to manufacture, store and sell explosive substances

झाँसी: विस्फोटक पदार्थों का निर्माण, संग्रह एवं बिक्री की साजिश के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीणा के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मोंठ डा. प्रदीप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 15.07.2021 को प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार थाना मोंठ के नेतृत्व में थाना मोंठ पुलिस द्वारा थाने पर पूर्व से पंजीकृत मु0अ0स0 03/19 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 120 बी भादवि. से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त महेश पाण्डेय पुत्र रमेश बावू नि0 बजरंग नगर थाना सिविल लाइन छतरपुर म0प्र0 उम्र करीब 36 वर्ष को सेमरी मोंड से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध उपरोक्त अभियोग के तहत विधिक कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित न्यायालय में पेश किया गया है ।  पुलिस टीम का विवरण : उ0नि0 दिनेश कुमार अवस्थी थाना मोंठ झाँसी, उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह पटेल थाना मोंठ झाँसी, का0 303 प्रदीप कुमार थाना मोंठ झाँसी |



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS