झाँसी : जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला करने वाला शातिर अभियुक्त हमले में प्रयुक्त चाक सहित गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीणा के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी सदर अरूण कुमार चौरसिया के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनाँक 22.07.2021 को थाना प्रेमनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0241/2021 धारा 307 भादवि वाँछित अभियुक्त गंगेश तिवारी पुत्र स्व0 सीताशरण तिवारी को मय एक अदद चाकू के इसाई टोला बाबा भवन थाना प्रेमनगर झाँसी से थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 244 / 21 धारा 4/25 A ACT पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी है । घटना का विवरण : दिनाँक 21.07.2021 को वादी ने एफआईआर दर्ज करायी थी कि दिनांक 20.07.2021 को वादी के पिता तीर्थेश्वर शरण तिवारी पुत्र स्व0 सीता शरण तिवारी शाम करीब 07.00 बजे पूजा करने अपने ही घर के दूसरी मंजिल पर गये तो वादी के चाचा गंगेश तिवारी पुत्र स्व0 सीताशरण तिवारी जो दूसरी मंजिल पर ही निवास करते थे । अचानक वादी के पिता तीर्थेश्वर शरण तिवारी पर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर घायल कर दिया था जिन्हे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । थाना प्रेमनगर पर मु0अ0स0 241/21 धारा 307 भादवि पंजीकृत किया गया था । अभियुक्त का नाम पता : गंगेश तिवारी पुत्र स्व0 सीता शरण तिवारी निवासी 650 बाबा भवन के पास ईसाई टोला कमल सिंह कालौनी थाना प्रेमनगर झांसी | बरामदगी अभियुक्त : हमले में प्रयुक्त चाकू नाजायज, | गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण : प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह मय टीम उ0नि0 चन्द्रशेखर चौकी प्रभारी नैनागढ, हे0का0 309 शिवकरन सिंह, का0 687 करवेन्द्र सिंह थाना प्रेमनगर झाँसी