झाँसी: शातिर अभियुक्त अवैध असलहा, कारतूस सहित गिरफ्तार

झाँसी: अवैध असलहा, कारतूस सहित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

झाँसी: शातिर अभियुक्त अवैध असलहा, कारतूस सहित गिरफ्तार 

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीणा के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर श्री विवेक त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री अरूण कुमार चौरसिया के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 21.07.2021 को प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह थाना प्रेमनगर मय पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति / वाहनो की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आकाश अहिरवार उर्फ कल्ली पुत्र स्व0 वृन्दावन निवासी डडियापुरा कल्लन शाह की मजार के पास थाना कोतवाली जिला झांसी उम्र 26 वर्ष को एक देशी तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज सहित नयागाँव प्रतीक्षालय बहद चौकी क्षेत्र बिजौली थाना प्रेमनगर झांसी से गिरफ्तार किया गया है । 

अभियुक्त आकाश अहिरवार उर्फ कल्ली उपरोक्त के विरूद्ध थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 240/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया एवं विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । अभियुक्त का नाम पता आकाश अहिरवार उर्फ कल्ली पुत्र स्व0 वृन्दावन निवासी डडियापुरा कल्लन शाह की मजार के पास थाना कोतवाली जिला झांसी उम्र 26 वर्ष 

बरामदगी का विवरण : एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज गिरफ्तार करने वाली 

पुलिस टीम का विवरण : प्रभारी निरीक्षक श्री रणविजय सिंह थाना प्रेमनगर झाँसी उ0नि0 श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी बिजौली थाना प्रेमनगर झाँसी हे0कां0 333 कृष्ण कान्त चौकी बिजौली थाना प्रेमनगर झाँसी हे0का0 368 श्याम बाबू चौकी बिजौली थाना प्रेमनगर झाँसी

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS