जालौन: गर्भवती की जांच, परिवार नियोजन सेवाएं प्रदान की गई, खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन के उपाय के बारे में बताया गया
संवाद सहयोगी, जालौन : खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन ब्रहस्पतिवार को जिला महिला अस्पताल, जिला पुरुष अस्पताल,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिकस्वास्थ्य केंद्र और उप केंद्रों में किया गया। इस दौरान उच्च जोखिम गर्भावस्था(एचआरपी) वाली महिलाओं का विशेष रुप से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अलावाअस्पताल आने वाली महिलाओं को परिवार नियोजन उपायों के बारे में भी समझाया गया। जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सातसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 4 ब्लाक स्तरीय प्राथमिकस्वास्थ्य केंद्रों, पचास हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, 40उपकेंद्रों पर भी खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। जिला स्तरीयअधिकारियों ने खुशहाल परिवार दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का निरीक्षणकिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ऊषा सिंह ने कहा कि इस समय जनसंख्यास्थिरता पखवाड़ा भी आयोजित हो रहा है। ऐसे में खुशहाल परिवार दिवस भी पूरी भव्यताके सात मनाया जा रहा है। विशेष रूप से नवविवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन के बारेमें जागरुक किया जा रहा है। आशा और एएनएम के माध्यम से नवदंपत्ति परिवार नियोजनसामग्री के बारे में बताया जा रहा है। गर्भवती को खानपान और नियमित जांच के बारेमें बताया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण डा. एसडी चौधरी ने बतायाकि इस बार खुशहाल परिवार दिवस कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया गया। इच्छुकलाभार्थी महिला और पुरुषों को नसबंदी की गई है। कदौरा ब्लाक के पिपरायां गांवनिवासी एक लाभार्थी अवनीश सिंह की जिला अस्पताल में पुरुष नसबंदी कराई है। डकोरपीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डा. इदरीश मोहम्मद ने नसबंदी की। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पखवाड़ा के दौरान अब तक तीनपुरुषों ने नसबंदी (एनएसवी) करवाई है। जबकि 55 महिलाओं नेनसबंदी करवाई है। 1124 अंतरा इंजेक्शन लगाए गए हैं। 919 महिलाओं ने आईयूसीडी अपनाया है। 234महिलाओं पीपीआईयूसीडी लगवायी है। 2382 छाया गोली वितरित की जा चुकी है। परिवार कल्याण विशेषज्ञ ने बताया कि आशा और एएनएम के सहयोग सेलोगों को परिवार नियोजन अपनाने के बारे में प्रेरित किया जा रहा है। पखवाड़े में ज्यादासे ज्यादा लाभार्थियों को परिवार नियोजन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।