जालौन: बढ़ती जनसंख्या रोकने के लिए परिवार नियोजन जरूरी

जालौन: बढ़ती जनसंख्या रोकने के लिए परिवार नियोजन जरूरी Jalaun: Family planning is necessary to stop the increasing population सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, Sadar MLA Gaurishankar Vermaजालौन: बढ़ती जनसंख्या रोकने के लिए परिवार नियोजन जरूरी Jalaun: Family planning is necessary to stop the increasing population सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, Sadar MLA Gaurishankar Verma

बढ़ती जनसंख्या रोकने के लिए परिवार नियोजन जरूरी

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का विधायक व पालिकाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

संवाद सहयोगी, जालौन : विश्व जनसंख्या दिवस के दूसरे चरण जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का शुभारंभ सोमवार को जिला महिला अस्पताल में हुआ। इस दौरान नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की एएनएम, आशा ने महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी और उन्हें परिवार नियोजन अपनाने के बारे में प्रेरित किया। कई महिलाओं को परिवार नियोजन के स्टाल लगाकर सामग्री भी वितरित की गई।


जिला अस्पताल में आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने फीता काटकर पखवाड़े का शुभारंभ किया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में बढ़ती जनसंख्या के बीच परिवार नियोजन बहुत जरूरी हो गया है। जनसंख्या नियंत्रण में महिला और पुरुष दोनों को समान रुप से भागीदारी निभानी चाहिए।


नगर पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा ने कहा कि लोगों को छोटे परिवार का महत्व समझ में आने लगा है। हालांकि अभी भी बेटा और बेटी के बीच  भेद चिंताजनक है| लोगों को बेटा बेटी के भेद से बाहर निकलना होगा। बेटियां भी समाज में नाम रोशन कर रही है। 


सरकार भी कई कार्यक्रम चलाकर परिवार नियोजन को बढ़ावा दे रही है। लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए।
जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जिला अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती की जांच निशुल्क होती है। साथ ही परिवार नियोजन संबंधी जानकारियां और साधन प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है। लोगों को बिना संकोच इसका लाभ लेना चाहिए।


अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) डा. एसडी चौधरी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा 27 जून से आयोजित किया गया है। इसमें कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इस पखवाड़े का दूसरा चरण 11 जुलाई से 31 जुलाई जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है। इसमें परिवार नियोजन की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। 

इस बार की थीम “आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी” है। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े के अंतर्गत 50 पुरुष नसबंदी और 350 महिला नसबंदी कराने की योजना है। इसके अलावा आईयूसीडी दो हजार, अंतरा इंजेक्शन दो हजार, प्रसव पश्चात कोपरटी लगवाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान परिवार कल्याण विशेषज्ञ ज्ञानप्रकाश पांडेय, अरबन हेल्थ कोआर्डिनेटर संजीव कुमार चंदेरिया, एचएन राजपूत, रामजानकी, ऊषा यादव, देवपाल सिंह, आरडी गौतम, सुशील मौर्या आदि मौजूद रहे।


एक पुरुष, 12 महिलाओं ने कराई नसबंदी
पखवाड़े के शुभारंभ पर सोमवार को जिला अस्पताल में डा. एमके वर्मा ने एक पुरुष नसबंदी की। जबकि 12 महिलाओं ने नसबंदी कराकर परिवार नियोजन अपनाया। इसके अलावा 204 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन लगवाकर अस्थाई परिवार नियोजन अपनाया। आईयूसीडी 221 ने अपनाया।



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS