जालौन: कायाकल्प योजना के तहत 17 स्वास्थ्य इकाइयों का असेसमेंट

जालौन: कायाकल्प योजना के तहत 17 स्वास्थ्य इकाइयों का असेसमेंट चयनित को मिलेगा पुरस्कार, परिणाम इसी महीने आने की संभावना Jalaun: Assessment of 17 health units under Kayakalp scheme Selected will get prize, result is likely to come this month Hindi news

जालौन: कायाकल्प योजना के तहत 17 स्वास्थ्य इकाइयों का असेसमेंट

चयनित को मिलेगा पुरस्कार, परिणाम इसी महीने आने की संभावना

जालौन, 5 जुलाई 2021 : कायाकल्प  योजना के तहत जिला स्तर पर पुरस्कार के लिए वर्ष 2020-21 में 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल किए गए हैं  । इस योजना के तहत  तीन सदस्यीय टीम ने ऑनलाइन मूल्यांकन कर लिया है । 
इसी महीने इनका परिणाम आने की संभावना है। 

इस योजना में जो भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रचुने जाएंगे, उन्हें पुरस्कार दिया जाएगा।कायाकल्प योजना के जिला परामर्शदाता डा. अरुण कुमार राजपूत ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डकोर, कुठौंद, नावर, ईटो, पिंडारी, रामपुरा, ऐर, शेखपुर बुजुर्ग, उरगांव, जगम्मनपुर, आटा, सरावन, गोहन, भेड़, गोवर्धनपुरा, सदूपुरा और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघौरा को शासन ने कायाकल्प योजना के असेसमेंट के लिएचुना था । असेसमेंट ऑनलाइन किया जाना था । 


इसके लिए जिला कायाकल्प परामर्शदाता झांसी  डा. मनीष, हास्पिटल मैनेजर झांसी जनमेजय शाक्य, हास्पिटल मैनेजर ललितपुर नंदलाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झांसी ऋषिराज, मेडिकल कालेजके एसपीएम विभाग के डा. सुमित मोहन, डिवीजनल सलाहकार कायाकल्प सहारनपुर उत्कृष्ट साहू, डीपीएम हमीरपुर सुरेंद्र साहू , डीपीएम ललितपुर रजिया फ़िरोज़ को जिम्मेदारी दी गई थी। 


करीब पंद्रह दिन अलग - अलग इकाइयों का असेसमेंट किया गया,  जिसमें टीम ने निर्धारित अंक प्रदान किए। उन्होंने बताया कि टीम ने अस्पताल के अंदर एवं बाहर के क्षेत्र  का मूल्यांकन किया। इसके अलावा साफ सफाई, रखरखाव, मेडिकल कचराप्रबंधन व निस्तारण , संक्रमण नियंत्रण, सहयोगी सेवाएं, स्वच्छता को बढ़ावा देना देने वाली सेवाओं का मूल्यांकन कर अंक दिए गए। वर्चुअल माध्यम से किए गए असेसमेंट के बाद टीमों ने  रिपोर्ट मंडल स्तर पर भेजी। अब मंडल से शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।


कायाकल्प परामर्शदाता डा. अरुण कुमार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर पहला स्थान पाने वाली  स्वास्थ्य इकाई को दो लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा,  जबकि 70 प्रतिशत अंकपाने वाली स्वास्थ्य इकाइयों को  50 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि असेसमेंट का रिजस्ट इसी माह आनेकी संभावना है। जिले से कई चिकित्सा इकाइयों के चयनित होने की संभावना है।



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS