जालौन: दस्तक अभियान में खोजे गए 29 कुपोषित बच्चे, 1231 टीमों ने दो लाख से ज्यादा घरों में दी दस्तक

जालौन: दस्तक अभियान में खोजे गए 29 कुपोषित बच्चे, 1231 टीमों ने दो लाख से ज्यादा घरों में दी दस्तक

जालौन: दस्तक अभियान में खोजे गए 29 कुपोषित बच्चे, 1231 टीमों ने दो लाख से ज्यादा घरों में दी दस्तक

जालौन : स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे संचारी रोग में दस्तक अभियान के तहत 29 कुपोषित बच्चे चिह्नित किए गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र भिजवाया गया है। इसके अलावा तीन कोविड के मरीज भी खोजे गए है।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ जीएस स्वर्णकार ने बताया कि एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग जागरुकता माह चल रहा है। इसके अंतर्गत 12 जुलाई से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया गया। इसमें 1231 टीमों ने 2 लाख 18 हजार 455 घरों में दस्तक दी। घरवालों से बातचीत कर बीमारियों के प्रति जागरुक किया। 

अभियान के दौरान बुखार के 415 रोगी खोजे गए। बुखार पीडि़त मरीजों में 90 की स्लाइड बनाकर जांच कराई गई। हालांकि मलेरिया का कोई रोगी नहीं मिला है। खांसी, बुखार, जुकाम से ग्रसित 238 रोगी चिह्नित किए गए। कोरोना संबंधी लक्षणों वाले 181 लोगों की जांच की गई। जिसमें तीन पॉजिटिव आए हैं। 

इसके अलावा 23 क्षय रोगी भी खोजे गए है और 29 कुपोषित बच्चों की खोज भी की गई है। जो भी मरीज मिले है, उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि झांसी से संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ रेखारानी एवं जिला स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी समय समय पर अभियान की समीक्षा की। टीमों ने 840 बैठकें भी की। उन्होंने बताया कि अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा नगर पालिका, पंचायती राज विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, पशुधन विभाग, शिक्षा विभाग ने भी सहयोग किया है।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS