हरदोई: ब्लॉक प्रमुख ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

हरदोई: ब्लॉक प्रमुख ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ बावन, हरदोई : शपथ ग्रहण कर ब्लाक प्रमुख व बीडीसी सदस्यों ने संभाला पद

हरदोई: ब्लॉक प्रमुख ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

रिपोर्ट-संदीप शुक्ला

बावन, हरदोई : शपथ ग्रहण कर ब्लाक प्रमुख व बीडीसी सदस्यों ने संभाला पद

विकास खंड बावन में मंगलवार को निर्विरोध निर्वाचित ब्लाक प्रमुख शिवा सिंह पत्नी धर्मेंद्र सिंह सहित सभी बीडीसी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ सदर विधायक नितिन अग्रवाल की उपस्थिति में दिलाई गई इस दौरान ब्लाक प्रमुख शिवा सिंह ने शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र का विकास कराने का वादा किया। विधायक नितिन अग्रवाल ने उपस्थित जनता जनार्दन को यह आश्वासन दिया गया कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक काम करें और बिंदुवार तरीकों से लोगों की समस्याओं को सुनें जिस तरह भाजपा ने पूरे प्रदेश में प्रचंड बहुमत से ब्लाक प्रमुख के पद जीते हैं उन्होंने बिना नाम लिए ही विरोधियों पर बार करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी उम्मीद है जनता का प्यार दुलार फिर भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं  को निपटारा करने पर अधिक से अधिक समय देने की बात कही गई इसी के साथ आज ही से कार्य योजना बनाने का निर्देश दिये शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष देश दीपक ,अरुण कुमार सिंह, पूर्व प्रधान नाजिम खान, योगेंद्र सिंह, सोनू बाजपेई, सचिन शुक्ला शिवेन्द्र शुक्ला, नीशीत शुक्ला, भूपेंद्र अवस्थी, शरद सिंह, सलेंद्र सिंह गुरु जी, सुधीर सिंह, हमीद अहमद पप्पू, पूर्व प्रधान अनिसुल हसन, अनूप यादव, आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS