वृक्षारोपण अभियान के तहत "पौधों का रोपण भी एवं उनका पोषण भी जरूरी" : असिस्टेंट प्रोफ़ेसर सुरेंद्र यादव
शासन के निर्देशानुसार जुलाई के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव के अंतर्गत जनपद जालौन में वर्ष 2021-22 में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वृहद स्तर पर पौधों का रोपण किया जाना है इसके लिए जनपद जालौन में महाविद्यालय स्तर पर कुल 39,240 पौधों के रोहित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है l पौध रोपण के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति हेतु जनपद के अधिकांश महाविद्यालयों द्वारा गड्ढे खुदान की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है | जनपद जालौन के उच्च शिक्षा वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर सुरेन्द्र यादव ने वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने एवं जालौन को हरा भरा बनाने के लिए इस बार "वृक्षों का रोपण भी एवं उनका पोषण भी" के मोटो को जनपद के समस्त महाविद्यालयों के समक्ष प्रमुखता से रखा है ताकि रोपित पौधों की सुरक्षा एवं उनकी जीवितता सुनिश्चित की जा सके l उन्होंने बरगद, पीपल ,पाकड़ नीम, आम,अमरुद , जामुन, सहजन एवं ईमली आदि प्रजातियों सहित फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों के रोपण पर विशेष बल देने की बात कही तथा वृक्षारोपण अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सभी का आवाहन भी किया l