भारत विकास परिषद बुन्देलखंड प्रान्त के प्रान्तीय अध्यक्ष एव बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक इं अजय इटौरिया के पुरे परिवार ने लगवाई वैक्सीन
आज इं. अजय इटौरिया ने अपनी बेटियों आयुषी एव सलोनी को वैक्सीनेशन सेन्टर टाउन हॉल के मेधा कैम्प में बेटियों को वैक्सीन लगबाई । जैसे ही 45 प्लस को बैक्सीन लगना शुरू हुआ था इं अजय इटौरिया एव सुविधा इटौरिया अध्यक्ष गहोई महिला मंडल ने वैक्सीन लगवा कर सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील की थी । आज पुनः सभी लोग से अपील कि वैक्सीन लगवाये । मेघा कैम्प में इं अजय इटौरिया अपने स्कूल बी के डी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के टीचरो में पुरषोत्तम पुरवार महेश कुशवाहा सहित 10 टीचर्स को वैक्सीन लगवा कर टीचर्स एव अभिभावकों से वैक्सीन लगवाने की अपील की ।
कोरोना को हराना हैं तो सभी को वैक्सीन लगवाना हैं
प्रान्तीय अध्यक्ष इटौरिया ने केन्द्र सरकार उ प्र सरकार एव जिला प्रशासन को वैक्सीनेशन कार्य के लिए धन्यवाद दिया। और कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री आदरणीय आदित्यनाथ योगी जी जिलों में जाकर व्यवस्था देख रहे है उसी तरह हमारे जिले की जिलाधिकारी महोदया पूरे जिले में भृमण कर वेक्सीनेशन को सुव्यवस्थित सुरक्षित लगवाने के लिये प्रेरित कर रही हैं। वही शिक्षक को वैक्सीन के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक श्री भगवत प्रसाद पटेल एव बेसिक शिक्षा अधिकारी सभी अध्यापकों को लगवाने के लिये भेज रहे है सभी बड़े उत्साह के साथ बैक्सीन लगवाने पहुँच रहे है । मेघा कैम्प में सदर उप जिलाधिकारी सभी मे जोश भर रहे हैं सभी लोग उत्साहित है।