पतराही, जालौन: दबंग ने मोबाइल छीन युवक को चाकू से गोदा, हालत गंभीर

पतराही, जालौन: दबंग ने मोबाइल छीन युवक को चाकू से गोदा, हालत गंभीर पतराही, जालौन : गुंडई के बल पर मोबाइल छीन लेने वाले दबंग का विरोध करने पर युवक को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया ।

 दबंग ने मोबाइल छीन युवक को चाकू से गोदा, हालत गंभीर

रिपोर्ट :- विजय द्विवेदी

पतराही, जालौन : गुंडई के बल पर मोबाइल छीन लेने वाले दबंग का विरोध करने पर युवक को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया ।

थाना कुठौंद अंतर्गत ग्राम पतराही निवासी रामवीर केवट उम्र 19 वर्ष पुत्र पप्पू केवट बीती शाम लगभग 8 बजे अपने गांव के बाहर पुलिया पर बैठा था उसी समय शराब के नशे में धुत राघवेंद्र सिंह पुत्र गोपी सिंह निवासी पतराही वहां से गुजरा, रामवीर को मोबाइल चलाता देख उसके मन में खोट आ गया और राघवेंद्र ने युवक रामवीर का मोबाइल छीन लिया। अपना मोबाइल वापस पाने के लिए रामवीर ने राघवेंद्र से बहुत अनुनय विनय की लेकिन वह मोबाइल न देकर गालियां व जान से मारने की धमकी देने लगा। अपना मोबाइल वापस लेने के लिए रामवीर एवं राघवेंद्र में छीना झपटी होने लगी इसी बीच राघवेंद्र ने चाकू निकाल कर रामवीर पर हमला कर पेट में कई जगह गोद दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना कुठौन्द थाना पुलिस को मिलते ही थाना अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, चौकी प्रभारी कंझारी मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर फरार राघवेंद्र की तलाश कर गिरफ्तार कर लिया । घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । गंभीर रूप से घायल रामवीर को जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS