कांग्रेसियों ने जहरीली शराब कांड में आबकारी मंत्री का मांगा इस्तीफा, मौतों के मामले में प्रदेश सरकार के खिलाफ दिया धरना
उरई : कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू के आवाहन पर आज बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा एवं शहर अध्यक्ष डा. रेहान सिददीकी के संयुक्त नेतृत्व में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामलों में तहसील गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री का इस्तीफा एवं शराब माफिया को फांसी देने की मांग उठाई गई।
धरना सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष रेहान सिददीकी ने कहा कि प्रदेश सरकार के संरक्षण में शराब माफिया जहृरीली शराब की जमकर बिक्री कर रहे जिसके पीने से लोगों की मौतें हो रही है फिर भी सरकार शराब माफियाओं पर कार्यवाही करने से कतरा रही है। उन्होंने कहा कि जहृरीली शराब पीने से हुई मौतों पर मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा दिया जाये तथा आबकारी मंत्री इस्तीफा दें तथा दोषी शराब माफिया के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर फांसी सजा दिलवाई जाये।
इस दौरान प्रमुख रूप से डा. नत्थू सिंह सेंगर, मोहित शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष चौ. श्यामसुंदर, अमर सिंह जागिड, सीताराम वर्मा, अरविंद सेंगर, प्रमोद राजपूत एडवोकेट, नरेश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र ब्यास, गुलाब खां, सामी सिददीकी, करन श्रीवास, नेतराम निरंजन, संजीव तिवारी सीटू, शकुंतला पटेल, सुनीता प्रजापति, शांति रायकवार, मंगला, पूनम, रामजानकी सहित आदि ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया।