जालौन: एंटीबाडी का पता लगाने के लिए जिले में हुआ सीरो सर्वे, जिले में चिह्नित किए गए 31 स्थान, टीमों ने की जांच

जालौन: एंटीबाडी का पता लगाने के लिए जिले में हुआ सीरो सर्वे, जिले में चिह्नित किए गए 31 स्थान, टीमों ने की जांच

जालौन: एंटीबाडी का पता लगाने के लिए जिले में हुआ सीरो सर्वे, जिले में चिह्नित किए गए 31 स्थान, टीमों ने की जांच

जालौन, 10 जून 2021 : लोगों में एंटीबाडी का पता लगाने के लिए जिले में सीरो सर्वे किया गया।

इसके लिए जिले के आठ ब्लाकों में 31 स्थान चिह्नित किए गए थे, जहां टीम ने जाकर लोगों के रेंडम सैंपल लेकर उनकी एंटीबाडी की जांच की। एक क्षेत्र से 24 लोगों के सैंपल लिए गए। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऊषा सिंह ने बताया कि लोगों में इम्युनिटी क्षमता का पता लगाने के लिए यह सीरो सर्वे अभियान चलाया गया। तीन दिवसीय इस अभियान में 7, 8 और 9 जून को टीमों ने चिह्रिनत क्षेत्र में सैंपल लिया। एक टीम में एक डाक्टर के अलावा एएनएम, आशा और लैब टेक्नीशियन शामिल थे। 

सीरो सर्वे के लिए रेंडम घरों को चिह्नित कर जांच की। 

हर क्षेत्र से आठ पुरुष, आठ महिला और आठ बच्चों की सैंपल लिए  गए। वही एक घर से एक ही व्यक्ति का सैंपल लिया  गया। यह सर्वे लोगों की एंटी बाडी और उनमें प्रतिरोधी क्षमता का पता  लगाने के लिए किया गया। जिले में कुल 744 सैंपल लिए गए। जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

इन क्षेत्रों में हुआ सीरो सर्वे

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कदौरा सीएचसी के अंतर्गत कालपी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 3,4,5,7,8 में, महेबा पीएचसी के अंतर्गत उरकरा खुर्द, टकावली, पिंडारी पीएचसी के अंतर्गत बिरगुआ बुजुर्ग, अटा, कुदरा बुजुर्ग, बिरगुआ खुर्द, इटौरा कोंच, कोंच नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच व 12 में, छिरिया सलेमपुर पीएचसी क्षेत्र में नगरी, धगुवा, मोहनपुर कुदारी, सोना परवई और जालौन नगर के वार्ड नंबर चार, नदीगांव सीएचसी के अंतर्गत कैमरा, ऊचागांव, रवा, डांग खजुरी, डकोर पीएचसी के अंतर्गत सैदनगर, पचोखरा, मोहम्मदाबाद,  अटरिया, माधौगढ़ सीएचसी के अंतर्गत रुदपुरा, रुदौली, रामपुरा सीएचसी के अंतर्गत राठौरनपुरा, निनावली कोठी में सीरो सर्वे किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS