जालौन: कोरोना काल में अच्छी सेवा के लिए एंबुलेंस कर्मी सम्मानित

जालौन: कोरोना काल में अच्छी सेवा के लिए एंबुलेंस कर्मी सम्मानित

 जालौन: कोरोना काल में अच्छी सेवा के लिए एंबुलेंस कर्मी सम्मानित

जालौन, 25 जून 2021 : कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एंबुलेंस सेवा कर्मचारियों को शुक्रवार की शाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ऊषा सिंह और एंबुलेंस सेवा के रीजनल मैनेजर संदीप कुमार एवं दिनेश सिंह मंडल इंचार्ज झांसी आगरा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

शुक्रवार को जिला महिला अस्पताल में सीएमओ डॉ ऊषा सिंह ने 102 व 108 एंबुलेंस कर्मियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। सीएमओ ने कहा कि कोरोना काल में भी एंबुलेंस कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर ही कोरोना मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाया। एंबुलेंस सेवा रीजनल मैनेजर संदीप कुमार ने कहा जिस तरह से लोगों को निस्वार्थ भाव से सेवा दी है, वह काबिले तारीफ  है। जिला महिला अस्पताल में महिला हेल्प डेस्क में तैनात अंजू वर्मा को भी सम्मानित किया। अंजू वर्मा ने कोरोना काल के दौरान जिला महिला अस्पताल, जिला पुरुष चिकित्सालय, जिलाधिकारी ऑफिस में बने कोरोना कंट्रोल रूम में ईमानदारी से ड्यूटी निभाई। इस दौरान 108, 102 के लगभग 20 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीएमओ और रीजनल मैनेजर संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदीप चौधरी, सोनू चौहान, अजय कुमार, शशि राजपूत, जगपाल, सुनील दुबे आदि कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 102 एवं 108 के जिला प्रभारी दीपक कुमार वर्मा भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS