गर्मियों में तरोताजा रखने वाला पाइनएप्पल पंच कैसे बनाएं ?
पाइनएप्पल पंच बनाने की संपूर्ण विधि,
पाइनएप्पल पंच का कुकिंग टाइम क्या है ?
पाइनएप्पल पंच कितनी देर में बनकर तैयार हो जाता है
पाइनएप्पल पंच 20 से 25 मिनट में बनकर तैयार हो जाता हैपाइनएप्पल पंच बनाने की पूरी सामग्री क्या-क्या है :
2½ कप पानी, 1 लिटर पाइनएप्पल जूस, 4 टुकड़े दालचीनी 1-1 इंच के 12 लौंग, 12 छोटी इलायची, 15 ग्राम पुदीने के पत्ते कटे हुए।
पाइनएप्पल पंच बनाने की पूरी रेसिपी
विधि : एक पेन में पानी ले, आधा जूस, दालचीनी, लौंग, इलायची और पुदीना डालें और गैस पर चढ़ा दें ।
एक उबाल आने पर गैस की आंच धीमी कर दे और 15-20 मिनट पकाएं ।
आंच से उतार कर ढके हुए ही ठण्डा होने दें ।
ठण्डा होने पर छानकर जूस अलग कर दें और बाकी जूस अच्छी तरह मिला दें । इस प्रकार तैयार पाइनएप्पल पंच मेहमानों को सर्व करें, सर्विंग : 6-8।