मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 लक्षणयुक्त 18 वर्ष आयु तक के बच्चों हेतु निःशुल्क दवाई किट उपलब्ध कराने के कार्य का शुभारम्भ किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दवाई वितरण वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
- जब दुनिया व देश के कई राज्य कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं, तब देश का सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य उ0प्र0 कोरोना महामारी की द्वितीय लहर को पूरी तरह नियंत्रित करने के काफी निकट: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- प्रदेश सरकार ने व्यापक कार्ययोजना के साथ तीसरी लहर के दृष्टिगत पूरी तैयारी शुरु कर दी है
- स्वास्थ्य विभाग, हेल्थ वर्कर्स, कोरोना वाॅरियर्स का कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण योगदान
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से दिवंगत हुए लोगों के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति प्रदेश सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त की
- इन्सेफेलाइटिस का सफलतापूर्वक समाधान करने का कार्य रहा हो या कोरोना महामारी पर नियंत्रण करने का, उ0प्र0 का यह माॅडल देश-दुनिया के सामने बेहतरीन प्रबन्धन कोरोना से बचाव के लिए एक अहम हथियार
- कोरोना जैसी महामारी हो या जलजनित व विषाणु जनित बीमारियां हों, इन सभी को नियंत्रित करने में स्वच्छता का विशेष महत्व
- प्रधानमंत्री जी ने देश को स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से स्वच्छता का जो मंत्र दिया है, वह बीमारियों को दूर करने में कारगर साबित हुआ
- कोरोना मुक्त उ0प्र0 की संकल्पना को साकार करने के लिए हम लोगों के प्रयास प्रारम्भ हो गये
- 04 चरणों में तीसरी लहर को रोकने की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी पहले चरण में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, फाॅगिंग व शुद्ध पेयजल को रखा गया
- दूसरे चरण में 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों के लिए अभिभावक स्पेशल बूथ के माध्यम से वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा
- तीसरे चरण के अन्तर्गत प्रदेश के सभी मेडिकल काॅलेजों में 100 बेड के पीकू निर्माण की कार्यवाही युद्धस्तर पर की जा रही
- जून, 2021 के अन्त तक प्रत्येक मेडिकल काॅलेजों में 100 बेड के पीकू और आइसोलेशन वाॅर्ड स्थापित हो जाएंगे, जिला चिकित्सालय में 25 से 30 बेड के पीकू और आइसोलेशन वाॅर्ड स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही
- चैथे चरण के अन्तर्गत 18 वर्ष से कम आयु के कोविड-19 के लक्षणयुक्त बच्चों के लिए निःशुल्क मेडिसिन किट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश में 02 स्वदेशी वैक्सीन के लिए प्रधानमंत्री जी के प्रयासों और देश के वैज्ञानिकों का अभिनन्दन किया
- 21 जून, 2021 से भारत सरकार 18 वर्ष से ऊपर के सभी आयु वर्ग को निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करा रही है, जिसके लिए प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री जी की आभारी
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निगरानी समितियों से गांव-गांव, डोर-टू-डोर सर्वे करने तथा लक्षणयुक्त व्यक्ति को मेडिसिन किट उपलब्ध कराने का आह्वान किया
- सभी निगरानी समितियों से जुड़ी आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री, ए0एन0एम0, ग्राम प्रधान और राजस्व विभाग के कर्मी प्रशंसा के पात्र हैं, जिन्होंने गांवों को कोरोना मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी
- डब्ल्यू0एच0ओ0 और नीति आयोग ने उ0प्र0 के कार्याें की सराहना की
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करने की अपील की सभी लोग वैक्सीन अवश्य लें और दूसरी वैक्सीन भी समय पर लगवाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि कोरोना जैसी महामारी को नियंत्रित किया जा सका: उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा
लखनऊ: 15 जून, 2021 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 लक्षणयुक्त 18 वर्ष आयु तक के बच्चों हेतु निःशुल्क दवाई किट उपलब्ध कराने के कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने दवाई वितरण वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि जब दुनिया व देश के कई राज्य कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं, तब देश का सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश कोरोना महामारी की द्वितीय लहर को पूरी तरह नियंत्रित करने में काफी निकट है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की सम्भावना विशेषज्ञों ने व्यक्त की है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने व्यापक कार्ययोजना के साथ तीसरी लहर के दृष्टिगत पूरी तैयारी शुरु कर दी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, हेल्थ वर्कर्स, कोरोना वाॅरियर्स ने कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोरोना से दिवंगत हुए लोगों के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति प्रदेश सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि 23 व 24 अप्रैल, 2021 के बीच में लखनऊ में ही 6,200 पाॅजिटिव केस आये थे। आज इनकी संख्या 19 पर पहुंच गयी है। 19 जनपद ऐसे हैं, जहां एक भी पाॅजिटिव केस नहीं है। 45 जनपद ऐसे हैं, जहां सिंगल डिजिट में पाॅजिटिव केस आये हैं। कुछ जनपद ऐसे हैं जहां केवल एक पाॅजिटिव केस आया है। अगले 02-03 दिन के अन्दर इन जनपदों में एक भी कोरोना का केस नहीं होगा। कोरोना मुक्त उत्तर प्रदेश की संकल्पना को साकार करने के लिए हम लोगों के प्रयास प्रारम्भ हो गये हैं। जो जनपद कोरोना मुक्त होगा, वह जनपद अपने आप में कह सकता है कि हमारा प्रबन्धन बेहतरीन है और हमारा जनपद कोराना मुक्त हो गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि बेहतरीन प्रबन्धन कोरोना से बचाव के लिए एक अहम हथियार है।
उत्तर प्रदेश में टीम वर्क ने यह साबित करके दिखाया है। इन्सेफेलाइटिस का सफलतापूर्वक समाधान करने का कार्य रहा हो या कोरोना महामारी पर नियंत्रण करने का, उत्तर प्रदेश का यह माॅडल देश-दुनिया के सामने है। तीसरी लहर की आशंका ऐसे समय में व्यक्त की जा रही है, जब बारिश के कारण तमाम प्रकार की बीमारियां आती हैं। कोरोना जैसी महामारी हो या जलजनित व विषाणु जनित बीमारियां हों, इन सभी को नियंत्रित करने में स्वच्छता का विशेष महत्व है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से स्वच्छता का जो मंत्र दिया है, वह बीमारियों को दूर करने में कारगर साबित हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से नारी गरिमा को भी सम्मान मिला है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि 04 चरणों में तीसरी लहर को रोकने की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है, जिसमें पहले चरण में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, फाॅगिंग व शुद्ध पेयजल को रखा गया है। उन्होंने कहा कि 12 से 18 वर्ष के बच्चों की वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है, जो शीघ्र ही उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने देश में 02 स्वदेशी वैक्सीन के लिए प्रधानमंत्री जी के प्रयासों और देश के वैज्ञानिकों का अभिनन्दन किया। वैक्सीनेशन कार्यक्रम बेहतर सुरक्षा कवच दे रहा है। दूसरे चरण में 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों के लिए अभिभावक स्पेशल बूथ के माध्यम से वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। तीसरे चरण के अन्तर्गत प्रदेश के सभी मेडिकल काॅलेजों में 100 बेड के पीकू निर्माण की कार्यवाही युद्धस्तर पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि जून, 2021 के अन्त तक प्रत्येक मेडिकल काॅलेज में 100 बेड के पीकू और आइसोलेशन वाॅर्ड स्थापित हो जाएंगे। जिला चिकित्सालय में भी 25 से 30 बेड के पीकू और आइसोलेशन वाॅर्ड स्थापित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। कुछ दूर-दराज की सी0एच0सी0 में भी इसे स्थापित कर रहे हैं। इसके साथ ही मैनपावर को प्रशिक्षित करने की कार्यवाही की जा रही है, जिसके अन्तर्गत पीडियाट्रिशियन्स, गायन्कोलाॅजिस्ट, हेल्थ वर्कर्स, पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टाफ और हाउसकीपिंग को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि चैथे चरण के अन्तर्गत 18 वर्ष से कम आयु के कोविड-19 के लक्षणयुक्त बच्चों को 04 वर्गाें (0-1 वर्ष, 1-5 वर्ष, 5-12 वर्ष तथा 12-18 वर्ष) में विभाजित किया गया है। प्रत्येक वर्ग हेतु अलग-अलग प्रकार की मेडिसिन किट तैयार की गयी है। इस कार्यक्रम के माध्यम से 50 लाख से अधिक बच्चों को निःशुल्क मेडिसिन किट वितरित की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने निगरानी समितियों से आह्वान किया है कि वे गांव-गांव, डोर-टू-डोर सर्वे करें तथा लक्षणयुक्त व्यक्ति को मेडिसिन किट उपलब्ध करवाएं। अगर कोई कोरोना पाॅजिटिव है, तो उसे होम आइसोलेशन में रखा जाए। यदि घर में व्यवस्था न हो तो उन्हें क्वारण्टीन सेण्टर, पंचायत घर अथवा विद्यालयों में रखने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियों ने गांवों को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसीलिए बच्चों की वैक्सीन आने से पहले मेडिसिन किट को गांव-गांव और मोहल्ले-मोहल्ले में वितरित करने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 72,000 से अधिक निगरानी समितियां कार्य कर रही हैं। इन सभी निगरानी समितियों से जुड़ी आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकत्र्री, ए0एन0एम0, ग्राम प्रधान और राजस्व विभाग के कर्मी प्रशंसा के पात्र हैं, जिन्होंने गांवों को कोरोना मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यू0एच0ओ0 और नीति आयोग ने उत्तर प्रदेश के कार्याें की सराहना की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपील की कि कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है, इसलिए हमें बचाव के सभी नियमों का पालन करना होगा। यदि किसी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण प्रतीत होते हैं तो टेस्ट अवश्य कराए और पाॅजिटिव होने की दशा में उपचार करवाए। सभी लोग वैक्सीन अवश्य लें और दूसरी वैक्सीन डोज भी समय पर लगवाएं। उन्होंने कहा कि 1 मई से 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग का वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित है। उत्तर प्रदेश सरकार इन सभी को निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करा रही है। 21 जून, 2021 से भारत सरकार 18 वर्ष से ऊपर के सभी आयु वर्ग को निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करा रही है, जिसके लिए प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री जी की आभारी है।
उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि कोरोना जैसी महामारी को नियंत्रित किया जा सका है। उन्होंने प्रदेश में एक टीम बनाकर विभिन्न कार्यक्रमों को संचालित किया, जिसके कारण कोरोना को रोकने में सफलता मिली। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की सम्भावनाओं के दृष्टिगत अभी से तैयारी प्रारम्भ कर दी गयी है। मुख्यमंत्री जी कोरोना पाॅजिटिव होने के बावजूद भी कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि आबादी की दृष्टि से उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है। कई देशों की आबादी भी इतनी नहीं है।
डाॅ0 दिनेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से प्रदेश में 1,000 मीट्रिक टन से अधिक आॅक्सीजन उपलब्ध करायी गयी। प्रदेश में सभी मेडिकल काॅलेजों में आॅक्सीजन प्लाण्ट स्थापित किये जा रहे हैं। पोस्ट कोविड काॅम्प्लीकेशन्स के मरीजों के लिए भी निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की गयी है। प्रदेश में 03 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट प्रतिदिन किये जा रहे हैं। इसमें भी 65 प्रतिशत से अधिक टेस्ट गांवों में हो रहे हैं। डब्ल्यू0एच0ओ0 और नीति आयोग जैसी संस्थाओं ने भी प्रदेश में कोरोना प्रबन्धन की प्रशंसा की है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में कोरोना को नियंत्रित करने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि विश्व के सम्पन्न देशों में जहां उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, ऐसे देश भी कोरोना महामारी से पस्त हो गये। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में 2 करोड़ 34 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में कोरोना को रोकने में सफलता मिली है। तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर अभी से तैयारी की जा रही है।
स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री अतुल गर्ग ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह, मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एम0एस0एम0ई0 श्री नवनीत सहगल, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।