रोज कमाकर खाने वाले परिवारों को मिलेगा रू0 1000 प्रतिमाह भरण पोषण भत्ता
राशनकार्ड धारकों को मिलेगा 03 माह का राशन निशुल्क
पात्र व्यक्तियों के चिन्हिकरण हेतु जिला स्तरीय कमेटी गठित, परम्परागत रूप से कार्य करने वाले होंगे पात्र
लखनऊ: दिनांक: 19 मई, 2021 प्रदेश में कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर शासन द्वारा रोज कमाकर खाने वालों को प्रति परिवार रू0 1000 प्रतिमाह दिये जाने का निर्णय लिया गया है। गरीबों और जरूरतमंदों को तत्काल राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सभी राशन कार्ड धारकों को 03 माह का राशन निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। प्रतिमाह उपलब्ध करायी जाने वाली धनराशि निशुल्क राशन के अतिरिक्त होगी। राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राशन कार्ड धारकों को 03 माह का निशुल्क राशन और पंजीकृत श्रमिकों, अन्य श्रमिको, सभी पटरी-रेहड़ी दुकानदारों, रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों, नाविकों, कुली, पल्लेदारों, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि रोज कमाकर खाने वालों को रू0 1000 प्रतिमाह भरण-पोषण भत्ता प्रदान किया जायेगा। पात्र व्यक्तियों के चमन के लिए जिलों पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी जी0एस0टी0 की श्रेणी में न आने वाले परम्परागत रूप से कार्य करने वालों की पात्रता सुनिश्चित करेगी।