भारत विकास परिषद ने कोरोना काल में अनाथ हो गए बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली
आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष अजय इटौरिया एव मुख्य शाखा के अध्यक्ष लखनलाल चंदैया ने संयुक्त रूप से बताया कि जो भी बच्चे कोरोना काल के दौरान अनाथ हो गए उनकी हर संभव आर्थिक मदद भारत विकास परिषद करेगी जिसके लिए जनपद जालौन से किसी भी ऐसे बच्चों की जानकारी आप भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष अजय इटौरिया, अध्यक्ष लखन लाल चंदैया, सचिव मोहित सिपौलिया, कोषाध्यक्ष रामनरेश गुप्ता, अजय महतेले, गिरीश पालीवाल, महिला संयोजिका श्रीमती कल्पना कनकने, संरक्षक रामकिशोर पाहरिया, जीवनराम गुप्ता, डॉ. आदित्य सक्सेना, डॉ. अनिल श्रीवास्तव, डॉ. हरिमोहन पुरवार के पास सूचना उपलब्ध करा दें |
जिससे कि भारत विकास परिषद उन बच्चों की शिक्षा दिलाने में मदद कर सके।
जिला अध्यक्ष राजेश निगोतिया ने बताया जो भी लोग बुजुर्ग या दिव्यांग हैं और वह कोविड-19 का टीकाकरण करवाना चाहते हैं आने जाने की दिक्कत है तो वह भारत विकास परिषद की सेवा वेन का उपयोग कर सकते हैं शाखा के सचिव मोहित सिपोलिया ने बताया कि 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य मे भारत विकास परिषद बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित करा रहा है जिसमें 18 वर्ष तक के बच्चे अपना स्वयं का पर्यावरण पर एक अखबार बनाएं और 12 वर्ष तक के बच्चे पेड़ लगाओ ,पानी बचाओ, पॉलिथीन हटाओ किसी भी एक टॉपिक पर A4 साइज में पोस्टर बनाएं और इन नंबरों 94154 59739, 95329 46242 पर उसे भेजें उत्कृष्ट तीन प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया जायेगा। संरक्षक रामकिशोर पाहरिया ने कहा भारत विकास परिषद के सभी सदस्य 5 जून को एक एक पेड़ लगाकर उसका संरक्षण करेंगे साथ ही सभी से निवेदन है वर्तमान समय को देखते हुए ऑक्सीजन की कीमत को जानने के बाद सभी लोग यदि केवल एक पेड़ का ही संकल्प लें तो निश्चित तौर पर हम अपने जीवन को बचाने में सफल होंगे रीतेश तरसौलिया जी ने बताया कि कोविड-19 के दौरान महामारी के दौरान जनपद के जिन डॉक्टरों ने लोगों का इलाज किया भारत विकास परिषद ऐसे डॉक्टरों को नमन करता है और सम्मान करता है|