थाना कोतवाली महोबा पुलिस ने अवैध 51 कैन के साथ अभियुक्ता को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोबा अरूण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री आर0के0 गौतम व क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामप्रवेश के कुशल पर्यवेक्षण मे जनपदीय पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के क्रम में दिनांक 09.05.2021 को प्रभारी निरीक्षक श्री अनूप कुमार दुबे द्वारा गठित टीम ने चरखारी बाई पास रोड के पास से एक नफर अभियुक्ता श्रीमती तारावती राजपूत पत्नी कंचन राजपूत निवासी चरखारी बाई पास थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 51 कैन बियर नाजायज बरामद की गयी ।
जिसके सम्बन्ध में अभियुक्ता के विरूद्ध थाना स्थानीय मु0अ0सं0 228/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही सम्पादित की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण : तारावती राजपूत पत्नी कंचन राजपूत निवासी चरखाई बाई पास थाना कोतवाली नगर जनपद महोबा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः 1. उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह 2. उ0नि तनवीर अहमद बियर 3. हे0का0 अनिल यादव 4. का0 कृष्णपाल 5. का0 अरविन्द 6. म0का0 राधिका 7. म0का0प्रियंका सिंह