लखनऊ, फैजुल्लागंज: रोड व नाली न होने की वजह से वार्ड वासी हैं परेशान

उत्तर प्रदेश, लखनऊ उत्तर विधानसभा फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड और चतुर्थ वार्ड में आज भी रोड व नाली ना होने की समस्या से संक्रमण बीमारियों का फैलने का खतरा बना हुआ है |

रोड व नाली ना होने की वजह से वार्ड वासी परेशान हैं एक तरफ कोविड-19 व दूसरी तरफ बारिश का पानी सड़क पर भर जाने की वजह से व कूड़े कचरे की गंदगी होने के कारण वार्ड वासी हैं परेशान ताजा मामला है नालंदा सरिया मोरंग की दुकान अन्ना मार्केट के सामने होते हुए एक ऐसा रास्ता जाता है जहां पर आज भी पक्की रोड व नाली नहीं है |

वहां के लोग क्या लखनऊ के वाशिंदे नहीं है इसकी सुध प्रशासन कब लेगा जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान कब इस ओर आकर्षित होगा 

कब बनेंगी यहां की नालियां व सड़कें

दूसरा मामला है बंदरिया बाग के आसपास की रोड कब बनेगी और इसके जिम्मेदार कौन लेगा

लगातार यहां के वाशिंदे परेशान रहते हैं और रोड ना होने से बरसात के सीजन में अनेक प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है जिसका जिम्मेदार कौन, बंदरिया बाग एवं नालंदा सरिया मोरंग अन्ना मार्केट के सामने वाली गली में बारिश का पानी भर रहा है इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा संक्रमण बीमारियों को फैलने की दावत दे रहे हैं, जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस ओर कब आकर्षित होगा कब बनेगी सड़क कब सुधरेगी यहां की समस्याएं

वार्ड वासी व समाजसेवी जे.पी. द्विवेदी ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाया जाए 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS