लखनऊ: कोविड-19 महामारी संक्रमण बीमारी से जूझ रहे लोगों की सहायता कर रहे समाजसेवी जे.पी. द्विवेदी

लखनऊ: कोविड-19 महामारी संक्रमण बीमारी से जूझ रहे लोगों की सहायता कर रहे समाजसेवी जे.पी. द्विवेदी

कोरोना महामारी से बचाव हेतु 4 मई 2021 को लखनऊ उत्तर विधानसभा के फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड ग्रीन वैली स्कूल के पीछे सैनिटाइजेशन का कार्य कराया तथा 5 मई 2021 को लखनऊ उत्तर विधानसभा के फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड में भरत नगर टंकी के आसपास सर्वजीत यादव जी के आवास के आसपास की कालोनियों से होते हुए फातिमा नगर कॉलोनी भरत नगर शुक्ला पुलिया के आस-पास कालोनियों में एक टैंकर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया |

कोविड-19 संक्रमण बीमारी से छुटकारा दिलाना है घर घर पहुंच कर सैनिटाइजर का छिड़काव कराना है यदि हमने प्रण लिया है आप सभी का सहयोग मिलता रहे घर-घर से संक्रामक बीमारी से छुटकारा दिलाया जा सकता है |

एक बार फिर राजधानी लखनऊ 172 विधानसभा फैजुल्लागंज चतुर्थ केअन्ना मार्केटसे एकता पब्लिक होते हुए प्रीति नगर की पांचों गलियां और टीले वाली मस्जिद, छोटी मस्जिद में समाजसेवी जे.पी. द्विवेदी के द्वारा कराया जा रहा है सैनिटाइजर जिसमें नगर निगम का सहयोग मिल रहा है सम्मानित जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है |

 27 अप्रैल 2021 लखनऊ उत्तर विधानसभा फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड गायत्री नगर प्रीति नगरप्रभात पुरमत्रिकाल फैक्ट्री के आसपासरामलीला ग्राउंड के आसपास सेनीटाइजर का छिड़काव किया गया |

कोविड-19 महामारी संक्रमण बीमारी से जूझ रहे लोगों की सहायता कर रहे समाजसेवी जे.पी. द्विवेदी लखनऊ उत्तर विधानसभा

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS