जालौन: नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान आगे आएं, ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनवाएं, सूची में होगा जिसका नाम - उसी का बनेगा आयुष्मान कार्ड

जालौन: नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान आगे आएं, ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनवाएं, सूची में होगा जिसका नाम - उसी का बनेगा आयुष्मान कार्ड  किसी को भी गलत आश्वासन न दें ग्राम प्रधान   गोल्डनकार्ड बनवाकर गांव के लाभार्थियों की मदद करें नवनिर्वाचित प्रधान बिना सूची के किसी नए लाभार्थी का नहीं बनेगा कार्ड, प्रधान किसी को न दें बिना सूची कार्ड बनवाने का आश्वासन

जालौन: नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान आगे आएं, ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनवाएं, सूची में होगा जिसका नाम - उसी का बनेगा आयुष्मान कार्ड

किसी को भी गलत आश्वासन न दें ग्राम प्रधान  

गोल्डनकार्ड बनवाकर गांव के लाभार्थियों की मदद करें नवनिर्वाचित प्रधान

बिना सूची के किसी नए लाभार्थी का नहीं बनेगा कार्ड, प्रधान किसी को न दें बिना सूची कार्ड बनवाने का आश्वासन

जालौन, 28 7 मई 2021 : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के जिला कार्यक्रम समन्वयक डा आशीष झा ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की पहली बैठक में प्रधानों और सदस्यों को योजना के बारे में जानकारी दे कर बताया कि जिले में कुल 10 सरकारी और चार 4 गैर सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को इलाज की सुविधा मिल रही है । लाभार्थी परिवार लाभार्थियों  को इसके तहत पांच लाख तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है । 

उन्होंने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से कहा कि वह अपने गांवों के को पंजीकृत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनवाने में सहयोग करें। गोल्डन कार्ड पूरी तरह निःशुल्क बनाये जा रहे हैं कर दिए गए है और इलाज में भी किसी तरह का पैसा नहीं लगता है ।  इस बीच ग्राम प्रधानों ने नए लाभार्थियों के आयुष्मान योजना में जोड़ने के बारे में जानकारी ली । 

इस पर डॉ. आशीष डीपीसी ने बताया कि योजना की सूची वर्ष 2011 की आर्थिक, सामाजिक व जातिगत आधारित जनगणना के आधार पर बनाई गई है। इस सूची में न तो नया नाम जोड़ा जा सकता है और न ही हटाया जा सकता है। लिहाजा कोई ग्राम प्रधान किसी भी मतदाता को इस योजना की सूची में नाम जोड़ने का आश्वासन न दें। जब नए लोगों का नाम जोड़ने की शासन की योजना आएगी, तो उन्हें अवगत करा दिया जाएगा। उन्होंने प्रधानों से कहा कि वह अपने अपने गांवों में जिन लोगों के गोल्डनकार्ड नहीं बने है, उनकी सूची बना लें ताकि उनके गोल्डनकार्ड बनवाए जा सके। जल्द ही सभी पंचायतों में सूची भेज दी जाएगी। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव अभिनव पाठक, इमिलिया गांव की प्रधान सरिता देवी, धीरज निरंजन, बड़ागांव प्रधान संध्या निरंजन, लोकेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

जिले में इन अस्पतालों में मिल रहा इलाज

राजकीय मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन, कालपी, कोंच, कदौरा, माधौगढ़, रामपुरा, नदीगांव के अलावा निजी अस्पताल कान्हा मल्टीस्पेशयलिटी हास्पिटल, नेत्र ज्योति अस्पताल उरई, नारायण नेत्रालय कालपी, किलकारी हास्पिटल योजना के तहत पंजीकृत है। इन अस्पतालों में कोई भी आयुष्मान योजना का लाभार्थी इलाज करवा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Journalist Anil Prabhakar

Editor UPVIRAL24 NEWS