नामांकन के अंतिम दिन सभी दलों के जिला पंचायत प्रत्याशियों ने किया नामांकन
कोविड-19 की गाइड लाइन की बजह से प्रत्याशी नहीं निकाल सकें जुलूस
उरई (जालौन) : जिला पंचायत सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने आज गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन नामांकन अधिकारी के कक्ष में पहुंच कर सादगी के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।
कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन के निर्देश पर प्रत्याशियों के नामांकन जुलूस पर रोक लगा रखी थी तथा नामांकन के समय केवल प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक को ही नामांकन कक्ष में जाने की अनुमति दी गयी थी।
आज जिन जिला पंचायतों की सीटों पर प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये उनमें जिला पंचायत सीट परासन सीट से धर्मेंद्र राजपूत (गुड्डू ) जौराखेरा, अकबरपुर-इटौरा जिला पंचायत सीट से चेतनप्रकाश बसपा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत गढ़र सीट से दयाशंकर यादव मुखिया चकजगदेवपुर, चतेला जिला पंचायत सीट से सपा के योगेन्द्र सिंह परिहार, अकबरपुर-इटौरा जिला पंचायत सीट से बसपा प्रत्याशी अभय गौर, शहजादपुरा सीट से मनोज कुशवाहा पुत्र पूर्व विधायक संतराम कुशवाहा बसपा, पहाड़गांव जिला पंचायत सीट से पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष हीरालाल चौधरी पत्नी श्रीमती तारा देवी, जिला पंचायत की गढ़र सीट से बसपा के मनोज याज्ञिक सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। बसपा प्रत्याशियों के नामांकन के समय बसपा जिलाध्यक्ष संजय गौतम, जिला बसपा मीडिया प्रभारी संजय राय सहित अन्य बसपा नेता भी मौजूद रहे।