जालौन, 23 मार्च 2021 : जिले में कोरोना टीकाकरण के लिए धर्मगुरु भी आगे आए हैं। उन्होंने आज बड़ी संख्या में जिला अस्पताल में बने बूथ पर टीकाकरण कराकर समाज को संदेश दिया कि टीकाकरण कराने से न सिर्फ खुद का कोरोना से बचाव होगा, बल्कि दूसरों को भी कोरोना से बचाव कर सकते हैं।
जिले में राजकीय मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल और जेल समेत 15 जगह टीकाकरण किया गया। जिला अस्पताल में आज धर्मगुरुओं के लिए विशेष टीकाकरण किया गया। इस दौरान टीकाकरण के लिए बड़ी संख्या में धर्मगुरु पहुंचे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ऊषा सिंह ने बताया कि लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरुकता आ रही है। धर्मगुरु भी टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए आगे आए हैं। टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है। अभी तक कहीं से कोई प्रतिकूल सूचना नहीं आई है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सत्यप्रकाश का कहना है कि टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए सभी वर्गों को इसमें जोड़ने का काम किया जा रहा है। आज धर्मगुरुओं के माध्यम से संदेश दिया कि टीकाकरण बिना किसी भेदभाव के कराएं । यह सबके लिए जरूरी है। इससे प्रतिरोधी क्षमता बढ़ती है। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के उपाय भी अपनाने चाहिए।
सुबह मस्जिद से कराया एलान, कराया टीकाकरण
सदर इमाम हाफिज जमील अहमद का कहना है कि सेहत की सुरक्षा के लिए सभी को टीकाकरण जरूर कराना । यह पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है। हालांकि कोरोना से बचाव के लिए दूसरे उपाय जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना भी जरूरी है।