थाना मऊरानीपुर झाँसी
झाँसी पुलिस दिनाँक 05.12.20 थाना मऊरानीपुर पुलिस द्वारा चोरी की मोटर साइकिल, मोबाईल व असलहा कारतूसों सहित 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री दिनेश कुमार पी0 महोदय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 05.12.2020 को सुबह 03.30 बजे थाना मऊरानीपुर पुलिस द्वारा थाना मऊरानीपुर क्षेत्रांतर्गत लुहरगांव नहर पुलिया के पास से चोरी की हुई मोटर साइकिल व अवैध असलहों सहित 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 05.12.2020 को निरीक्षक रणविजय सिंह चौकी प्रभारी थाना मऊरानीपुर तलाश वांछित अभियुक्तगण व सुरागरसी पतारसी थाना मऊरानीपुर क्षेत्र में मामूर थे उसी समय मुखबिर खास ने सूचना दी कि लुहरगांव नहर पुलिया के पास से कुछ बदमाश चोरी की मोटरसाईकिल व अवैध असलहों के साथ जा रहे हैं । इस सूचना पर चौकी रानीपुर प्रभारी श्री रणविजय सिंह द्वारा तत्काल बताये स्थान से थोडी दूर पहले अपने वाहन खडे कर पैदल बताये हुए जगह पर सरकारी गाड़ियों को छिपाकर चोरों का इंतजार करने लगे । थोड़ी देर में चोरी की मोटर साइकिल पर 02 लोग तेजी से आते दिखायी दिये । उन लोगों को रोकने का प्रयास किया गया, तो अचानक वाहन मोड़कर भागने का प्रयास किया, तभी उन दोनों चोरों को मोटरसाइकिल सहित दबोच लिया । पकड़े गये बदमाशों की जामा तलाशी से उनके पास नाजायज असलहे, कारतूस व चोरी की मोटर साइकिल व चोरी का मोबाईल बरामद किये गये ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण : प्र०नि० शैलेन्द्र सिंह थाना मऊरानीपुर, निरी0 रणविजय सिंह चौकी प्रभारी रानीपुर थाना मऊरानीपुर एवं मय पुलिस टीम थाना मऊरानीपुर जनपद झाँसी